ये घोटालेबाज देश नहीं चलाएंगे, देश तो मोदी ही चलाएंगेः शिवराजसिंह चौहान

राजनीति Apr 15, 2019

o   पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- जनता के नाथ नहीं, भ्रष्टाचार के नाथ हैं कमलनाथ                                          

o   चौहान ने बैतूल एवं रीवा में जमा कराए भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन                                         

o   भाजपा में शामिल हुए पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के भाई रवींद्र पांसे

 खबरनेशन/Khabarnation  

बैतूल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। देश में अगली सरकार भी मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की ही बनेगी। आगे भी भाजपा के नेतृत्व में देश में सरकार नरेन्द्र मोदी की ही बनेगी। ये घोटालेबाज देश नहीं चलाएंगे, देश तो प्रधानमंत्री मोदी ही चलाएंगे। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को बैतूल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को बैतूल और रीवा लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा कराए। सोमवार सुबह चौहान बैतूल पहुंचे यहां उन्होंने हरदा-बैतूल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके का नामांकन दाखिल कराया। इसके बाद स्थानीय लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में उन्होंने विशाल आमसभा को संबोधित किया। इसके उपरांत श्री चौहान रीवा पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का नामांकन जमा कराया।

कांग्रेस के शासन में हर जगह हुए घोटाले

बैतूल में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान हर जगह घोटाले ही घोटाले हुए हैं। इन सरकारों ने जमीन से लेकर आकाश तक और हवा से लेकर पानी तक में घोटाले किए हैं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के दामाद राबर्ट वाड्रा ने जमीन घोटाला किया है, जिससे सारी दुनिया में भारत की छवि कलंकित हो रही है। उन्होंने कहा कि देश चलाना इन घोटालेबाजों के वश की बात नहीं है, देश तो प्रधानमंत्री मोदी ही चलाएंगे।

जनता सहन नहीं करेगी सेना का अपमान

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने वायुसेना की एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले और सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों पर प्रहार करते हुए कहा कि सेना के साहस और शौर्य  का अपमान देश की जनता सहन नहीं करेगी। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक  का श्रेय प्रधानमंत्री को नहीं देने वालों से भी कहा कि जब मुंबई में आतंकियों का हमला हुआ था,  तब उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि सेना को फ्री हैंड देने के लिए 56 इंच की छाती चाहिए,  जो कांग्रेस के पास नहीं है।

बंदर नचाने का धंधा कराने वाले हैं कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को सपने दिखाए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि दस दिनों में कर्जमाफी नहीं हुई,  तो हम मुख्यमंत्री बदल देंगे। अब तीन महीने हो गए हैं। अब तक तो ग्यारह मुख्यमंत्री बदल दिए जाना चाहिए थे। इसी तरह बेरोजगारों को चार हजार रूपये महीने भत्ता देने का वादा किया गया था, लेकिन किसी भी बेरोजगार को एक धेला भी नहीं मिला। चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बेरोजगार युवाओं को ढोर चराने, बैंड बाजा बजाने के प्रशिक्षण देने की घोषणा पर तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्दी ही प्रदेश में जुगनू, बिच्छू पकड़ने और बंदर नचवाने का नया  धंधा युवाओं से करवाने वाले हैं।

मोदी के नेतृत्व में सम्मान के साथ जिएगा भारत

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है। उनके नेतृत्व में देश सुरक्षित रहेगा, सम्मान के साथ जिएगा। उन्होंने कहा कि मैं आप सबके बीच निवेदन करने आया हूं कि एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइये। इसके लिए बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा क्षेत्र के समाजसेवी और संस्कारों के संवाहक भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके को अपना समर्थन दें।चौहान के पूर्व भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके, हरदा विधायक एवं पूर्व मंत्री कमल पटेल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडागरे, टिमरनी विधायक संजय शाह, हरदा के नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कमल अजमेरा ने भी सभा को संबोधित किया।

मंत्री पांसे के भाई ने समर्थकों के साथ ली भाजपा की सदस्यता

सभा के दौरान कमलनाथ सरकार में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के चचेरे भाई रविन्द्र पांसे अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। रविन्द्र पांसे सारनी के नपाध्यक्ष रहे डॉ. महादेवराव पांसे के सुपुत्र एवं बैतूल से कांग्रेस विधायक रहे एमएन पांसे के भतीजे हैं। आदिवासी नेता राजेश सरियाम के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रभारी शंकर परते भैसदेही, सतीश इवने घोड़ाडोंगरी, राजेश सोलंकी बैतूल ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।

Share:


Related Articles


Leave a Comment