नरेन्द्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा तो निभाया नहीं, उल्टे बेरोजगारी बढ़ाई: दिग्विजयसिंह

राजनीति Apr 10, 2019

फीजियोथैरेपी काउंसिल का गठन और गावों में डेंटल सर्जन की नियुक्ति जरूरी

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजयसिंह ने कहा है कि अन्य मेडिकल काउंसिल की तरह फीजियोथैरेपी काउंसिल भी गठित होना चाहिये, मैं इसका पक्षधर हूं। उन्होंने कहा कि डेन्टल चिकित्सा अभी गांवों से दूर है। मैं डाॅक्टरों की इस बात से भी सहमत हूं कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दंत चिकित्सक भी होना चाहिये। मुख्यमंत्री कमलनाथ जो भी कहते हैं उसे पूरा करते हैं और उन्होंने 70 दिनों में 83 वचन पूरे कर दिये।

दिग्विजयसिंह आज प्रदेश कांगे्रस कमेटी के कांगे्रस मेडिकल सेल के कार्यक्रम में डाॅक्टरों से रूबरू हो रहे थे। इसमें प्रदेश भर से आये सभी पद्धति के युवा डाक्टर उपस्थित थे। श्री सिंह ने कहा कि चिकित्सा की हर पद्धति में चाहे वह ऐलोपैथी हो, आयुर्वेद हो, यूनानी या हौम्योपेथी हो या फिर आशुष सभी का अलग-अलग विज्ञान है और हजारों वर्ष का निचोड़ उसमें है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद डाॅक्टरों के लिये छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस तरह के आदेश जारी किये हैं, ठीक उसी तरह के आदेश आचार संहिता समाप्त होेने के बाद एक महीने के अंदर मध्यप्रदेश में भी जारी करवायेंगे। इसी तरह आयुष फैकल्टी में ब्रिज कोर्स भी शुरू करवाऐंगे। मैं शुरू से आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी में एक कांप्रिहेन्सिव ब्रिज कोर्स का पक्षधर हूं। यूनानी चिकित्सा में पीजी कोर्स न होने की समस्या पर कहा कि ग्लोबल स्तर पर इंटीग्रेटेड सिस्टम आॅफ मेडीसिन स्वीकार किया जा चुका है और मैं सांसद की हैसियत से इसे आगे बढ़ाऊंगा।

दिग्विजयसिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 2014 में गुजरात माॅडल का उल्लेख करते हुए दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था। लेकिन उसके उलट देश में इतने सारे युवा बेरोजगार हो गये, जितने पिछले 60 सालों में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मैं भोपाल का एक विज़न डाम्यूमेंट तैयार कर रहा हूं, जिसमें रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा होगा। चिकित्सा क्षेत्र ही रोजगार का एक बड़ा सेक्टर है, जहां टेक्नीशियनों की काफी कमी है। उन्होंने युवा डाॅक्टरों से सहयोगा का आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं। यदि आप महसूस करते हैं कि मैं आपके काम आ सकता हूं तो फिर यह चुनाव आप लड रहे हैं। इसलिये हमने युवाओं के लिये युवा मंच ‘‘युवा विजय, संकल्पित दिग्विजय’’ शुरू किया है। कृपया ‘‘राजा’’ संबोधित न करें

उद्घोषकों द्वारा बार-बार राजा शब्द के प्रयोग पर दिग्विजयसिंह ने आग्रह किया है कि वक्तागण कृपया उन्हें ‘राजा’ संबोधित न करें। प्रजातंत्र में हम सब एक समान हैं। यदि मुझे मेरे नाम से संबोधित करेंगे तो मैं आपका आभारी रहूंगा। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चैधरी ने कहा कि दिग्विजयसिंह ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में यंग जनरेशन को आगे लाने की नीव रखी।

उन्होंने कहा कि यह सरकार वचन की पक्की सरकार है। आप सभी का दायित्व हिन्दोस्तान के मूल भाव को बचाने का है। आज भारत की एकता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हमारी लड़ाई जातियों और धर्मों से नहीं, बल्कि लड़ाने वालों के खिलाफ होना चाहिये।

इस अवसर पर राजगढ़ से पिछली बार आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले डाॅ. प्रशांत तिवारी और डाॅ. पूजा त्रिपाठी ने दिग्विजयसिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में मेडिकल सेल के प्रदेश संयोजक डाॅ. साहिब अली, सचिव डाॅ. अजहर खान, पदाधिकारी डाॅ. मेघा भूषण, डाॅ. अज़ीम और डाॅ. इम्तियाज़ सहित डेन्टल ऐसोसिएशन की अध्यक्ष डाॅ. पूजा त्रिपाठी, आयुर्वेद के डाॅ. शशांक, होम्योपैथी के डाॅ. रमेश प्रेमी, यूनानी के डाॅ. फजल, फीजियोथैरेपी की अध्यक्ष डाॅ. तपस्या तोमर और मेडिकल सेल के प्रभारी डाॅ. हेमन्त वर्मा सहित सीडीई प्वाइंट कार्यक्रम के नेशनल स्पीकर डाॅ. प्रशांत त्रिपाठी, डाॅ. राहुल मारिया और डाॅ. आइन्स्टीन उपस्थित थे।

हैनीमन जयंती पर होम्योपैथी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में डाॅ. सेम्युअल हैनीमन की जयंती पर आयोजित होम्योपैथी दिवस कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान में यदि जीरो रिएक्शन और जीरो कम्लीकेशन है तो वह होम्योपैथी में ही है। मैं भी हौम्योपेथी दवाइयों को लेने का पक्षधर रहता हूं। उन्होंने डाॅ. हैनीमन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।   

Share:


Related Articles


Leave a Comment