संबल योजना को हर गरीब मजदूर के परिवार तक पहुँचाना हमारा प्रथम ध्येय : मनोरंजन मिश्र

राजनीति Sep 14, 2018

खबरनेशन/Khabarnation  
भोपाल – मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष मनोरंजन मिश्र के नेतृत्व में “अटल संबल यात्रा” गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 68 में श्रवणकान्ता पेट्रोल पम्प के सामने से नरेला जोड़ तक निकाली गई, यात्रा पदयात्रा के रूप मे निकाली गई । यात्रा को संबोधित करते हुये मनोरंजन मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं को हर गरीब मजदूर के परिवार तक पहुँचाना हमारा प्रथम ध्येय है । संबल योजना देश की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजना है । इस योजना का लाभ  मुख्यमंत्री मा. शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार प्रत्येक असंगठित मजदूर,  गरीब को मिल सके  और उनका जीवन बेहतर बन सके इस उद्देश्य से इस पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है  । मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि उनके प्रदेश मे प्रत्येक घर मे खुशहाली हो, सभी निरोगी रहें, सबके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वरोजगार की व्यवस्था हो और मध्यप्रदेश का प्रत्येक परिवार संबल बन सके। हम प्रयास कर रहे हैं कि भोपाल सहित प्रदेश के सभी स्थानों पर आम जनता संबल योजना को लेकर जागरूक हो सके और अपना अधिकार शासन से प्राप्त कर सके । मिश्र के अनुसार जिन लोगों का संबल योजना मे पंजीयन नहीं हो पाया है उन्हे चिन्हित कर इस योजना का लाभ पहुँचाना इस “अटल संबल यात्रा” का मुख्य उद्देश्य है । यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय सक्सेना उपस्थित रहे । यात्रा के समापन पर भारत माता की आरती की गई एवं न्यू इंडिया का संकल्प लिया गया । यात्रा में संजय वर्मा, शिवलाल मकोरिया, राकेश मालवीय, वीरेंद्र तिवारी, आशीष बैरागी, मुकेश मालवीय, सुनील व्यास, सुनील तिवारी, उमेश तिवारी, आशीष तिवारी, शुभम शर्मा, अमित सक्सेना, युवराज शर्मा, पुष्पराज चौहान, जगदीश राजपूत, मनीष कटारे, डॉ. आशुतोष गंगवार,  सहित अनेक महिला पुरुष सम्मिलित हुए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment