मेरा बूथ सबसे मज़बूत बनाने के लिए जुटें कार्यकर्ता : हितानंद जी

राजनीति Mar 02, 2023

खबर नेशन / Khabar Nation  
प्रदेश संगठन महामंत्री ने छतरपुर में बैठक को किया संबोधित
छतरपुर:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में देश और प्रदेश में चल रही गरीब कल्याण की अनेकों योजनाओं के माध्यम से सरकार ने सभी समाजों को भरपूर सुविधाएं दी हैं। हमें सभी वर्गों के साथ व्यापक और सतत संपर्क करना है। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी फिर से बूथ विस्तारक योजना अभियान शुरू किया जा रहा है। हमे मेरा बूथ सबसे मजबूत करके दिखाना है। इस अभियान का उद्देश्य बूथों को सक्रिय तथा मजबूत बनाना है और हमें उन बूथों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जहां हम कमजोर हैं, इसलिए सभी कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण के कार्य में जुटें। यह बात पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने गुरूवार को छतरपुर जिले की विधानसभा छतरपुर, महाराजपुर, राजनगर की बैठक एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान टोली की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।
हितानंद जी ने कहा कि 14 मार्च से चलने वाले बूथ विस्तारक अभियान-2 तहत हमें पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के गठन सहित हितग्राही संपर्क करना है। शक्ति केंद्र की बैठकें 13 और 14 मार्च को हांगी तथा 14 मार्च से मूल अभियान शुरू हो जाएगा। यह सात दिवसीय अभियान 21 मार्च तक चलेगा। इसके बाद 23-24 मार्च को मंडल स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। 25 मार्च को शक्ति केंद्र की समीक्षा बैठक होगी। 26 मार्च को प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर सुना जाएगा।
इस दौरान कार्यशाला को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, जिला प्रभारी अवधेश नायक एवं जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने भी संबोधित किया।

 

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment