सौदिन के काम का रुपया डकारने का भाजपा पंचायत सदस्य पर आरोप, युवा नेता ने खायी मार

राजनीति Sep 06, 2019

 

 

खबर नेशन / Khabar Nation
कोलकाताः
भाजपा के पंचायत सदस्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गांववाले विरोध में शामिल हुए. आरोप है कि भाजपा के युवा मोर्चा के जिला के उपाध्यक्ष देवाशीष मोदक की पिटाई करने का भी आरोप है. उनकी मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की गयी. इस घटना को केंद्र कर उत्तर दिनाजपुर के रायगंज ंके भागडुमूर इलाके में सनसनी फैल गयी. रायगंज के १२ नंबर बरुया ग्राम पंचायत भाजपा द्वारा संचालित है. यहां  १०० दिन के काम में भागडुमूर इलाके के एक विद्यालय के मैदान में मिट्टी भरने का काम भाजपा पंचायत सदस्य पूतन वर्मन काम कर रहे थे.  पांच लाख रुपया का काम समाप्त करने के बाद उस काम का हिसाब सहित एक फलक भी स्कूल मैदान में लगायी गयी थी. आरोप है कि दो दिन पहले रात के अंधेरे में इस फलक को निकाल कर एक नया फलक लगाया गया है.  उसमें मात्र केवल एक लाख ८० हजार रुपये का हिसाब दिया गया है. पुराना फलक इलाके से २०० मीटर दूरी पर एक तालाब में फेंक दिया गया. आरोप है कि एक सौ दिन के काम में श्रमिको को मजूरी नहीं दी गयी. विषय स्थानीय निवासियों को नजर में आते ही भाजपा के पंचायत सदस्य क ेखिलाफ उनका रोष फूट पड़ा. पुराने फल को वे उठा कर ले आये. इसके बाद शुक्रवार को इलाके में पंचायत सदस्य पूतन वर्मन व भाजपा के युवा मोर्चा के जिला के उपाध्यक्ष देवाशीष मोदक के आते ही उन्हें घेर कर वे विरोध प्रदर्शन करने लगे. देवीशीष मोदक की व्यापक पिटाई की गयी. उनके मोटर साइकिल में तोड़ फोड़ की गयी.  इस घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना फैल गयी. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि मैदान के भरने के काम में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है. भाजपा पंचायत सदस्य व उनके अनुगामी इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.भाजपा पंचायत सदस्य पूतन बर्मन का कहना है कि काफी दिन पहले यह काम हो गया है. इसलिए फलक की आवश्यकता नहीं है यह सोच उन्होंने उसे हटा दिया था. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप आधारहीन है.

Share:


Related Articles


Leave a Comment