मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारगिल दिवस पर किया शहीदों को नमन

राजनीति Jul 26, 2020

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारगिल दिवस के अवसर पर भारत की जीत के क्षणों को याद करते हुए देश के सभी शहीदों को सादर नमन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर श्री कृष्ण सरल की इन पंक्तियों को याद किया...

''मैं अमर शहीदों का चारण,

उनके गुण गाया करता हूँ

जो कर्ज राष्ट्र ने खाया है,

मैं उसे चुकाया करता हूँ।''

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कारगिल विजय दिवस देश के जांबाज सपूतों के साहस, पराक्रम और बलिदान का प्रतिफल थी। यह इतिहास में दर्ज है।माननीय अटल जी का सक्षम नेतृत्व याद किया जाता है। मुख्यमंत्री चौहान ने रणबांकुरों को उनके साहस के लिए प्रणाम किया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment