देश और प्रदेश की विकास गति से जुड़ेगा ओंकारेश्वर 

राजनीति Jan 15, 2018

प्रदेश अध्यक्ष ने किया पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सघन जनसंपर्क
 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा हैं। भारतीय जनता पार्टी की नगर सरकार होगी तो देश और प्रदेश के साथ तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर भी विकास के पथ पर अग्रसर होगी। भाजपा सुशासन और विकास का दुसरा नाम हैं। यह बात नंदकुमार सिंह चौहान ओंकारेश्वर में नगर परिषद अध्यक्ष पार्टी प्रत्याशी अंतरसिंह बारे के समर्थन में जनसंपर्क रैली को संबोधित कर रहे थे। चौहान ने एक दर्जन से अधिक वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। उनके साथ प्रभारी मंत्री पारस जैन, महापौर सुभाष कोठारी, विधायक लोकेन्द्र सिंह तोमर, देवेन्द्र वर्मा, जिला अध्यक्ष हरीश कोटवाले सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

जनसंपर्क के पश्चात् बालबाड़ी में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी रिझाने वाली पार्टी नहीं हैं, रिझाने का काम कांग्रेस का हैं। उन्होंने हमेशा गरीबों के साथ अनाचार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा गरीबों और दीन दुखियों की चिंता करते हैं। गरीबों के सपनों को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास योजना के माध्यम से किया हैं। गरीबों को निःशुल्क पट्टे देने का काम मुख्यमंत्री शिवराज और 2 लाख, 50 हजार की सब्सिडी में मकान देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया हैं। चौहान ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले समय में ओंकारेश्वर विकास की मुख्य धारा से जुड़े इसके लिए पार्टी प्रत्याशी अंतरसिंह बारे और उनके साथी पार्षद प्रत्याशी विजयी होंगे, तो ओंकारेश्वर का विकास और तेजी से करेंगे। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आगामी 17 जनवरी को ओंकारेश्वर का भविष्य तय होगा और इस विकास पर मोहर लगाने का काम ओंकारेश्वर की जनता करेगी।
 

नंदकुमार सिंह चौहान ने पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ विशाल जनसंपर्क रैली में भाग लिया। उन्होंने मैन रोड जेपी चौक, झूला पुल, ब्रह्मपुरी, गजानंद आश्रम, बालबाड़ी में जनसंपर्क करते हुए पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उनके साथ पार्टी प्रत्याशी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment