प्रदेश की महिलाओं को सशक्त करेगी नारी सम्मान योजना - सज्जन सिंह वर्मा

राजनीति May 08, 2023

 

खबर नेशन / Khabar Nation  

 

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा ने नारी सम्मान योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगी। श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी हमेशा ही महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय में गंभीर हैं उन्होंने इसका परिचय 2018 में मुख्यमंत्री पद संभालते ही दिया था। महिलाओं के सशक्तिकरण से ही प्रदेश का विकास संभव होगा। 2023 में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस योजना को प्रारंभ किया जाएगा जिसके तहत महिलाओं को 1500 रूपए प्रतिमाह सम्मान राशी तथा 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जायेगा। इस योजना के रजिस्ट्रेशन पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता कल 9 मई से प्रारंभ करेंगे।

श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज प्रदेश की महिलाओं को बरगलाने के लिए लाडली बहना लेकर आए हैं जो मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर उन्हीं बहनों को ₹1200 में दे रहे और ऊपर से तेल चावल अनाज सभी में भारी महंगाई कर ₹2000 से ज्यादा उन बहनों से छीन रहे हैं। उन्हें 1000 वापस कर कौन सा भला कर रहे हैं! कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सभी मुद्दों पर महिलाओं की जीत होगी और प्रदेश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए भी हमारे वचन पत्र में योजना शामिल की जाएगी।

 

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment