प्रदेश कार्यसमिति बैठक 19 मई को भोपाल में

बैठक में वरिष्ठ नेताओं का मिलेगा मार्गदर्शन
खबर नेशन / Khabar Nation
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 19 मई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक विभिन्न सत्रों में संपन्न होगी।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, विशेष आमंत्रित व स्थाई सदस्य, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसदगण, समस्त विधायकगण, मोर्चां के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक, विभाग के प्रदेश संयोजक, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, समस्त महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, निगम मंडलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, आकांक्षी विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक सहित विशेष संपर्क अभियान की जिला टोली के संयोजक व सहसंयोजक शामिल होंगे।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999