अंबेडकर जयंती पर बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम

राजनीति Apr 11, 2023


प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने सामाजिक न्याय सप्ताह के आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों पर की चर्चा
खबर नेशन / Khabar Nation  


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय सप्ताह मना रही है। पार्टी के मोर्चा, प्रकोष्ठ अलग अलग दिन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद जी ने मंगलवार को सामाजिक न्याय सप्ताह के शेष कार्यक्रमों एवं पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की। वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के कार्यक्रम हर बूथ पर प्रभावी तरीके से संपन्न हो। इसके लिए तैयारियां में जुट जाने के निर्देश दिए। वर्चुअल बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधायक, विधानसभा संयोजक, आकांक्षी विधानसभा प्रभारी और बूथ प्रबंधन के जिला प्रभारी जुड़े।
अंबेडकर जी पर केन्द्रित होगी सेमीनार, भाजपा सरकार की योजनाओं पर होगी चर्चा
सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत 12 एवं 13 अप्रैल को प्रदेश भर में स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही अलग अलग मोर्चा, प्रकोष्ठ भी जिला और मंडल स्तर पर कार्यक्रम करेंगे। 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। अंबेडकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित सेमीनार आयोजित होगी। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सेवा बस्तियों में केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। 16 अप्रैल को प्रदेश सरकार ग्वालियर में अंबेडकर जी की जयंती पर केन्द्रित महाकुंभ का आयोजन करेगी। यह आयोजन प्रभावी हो इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष  शर्मा और संगठन महामंत्री  हितानंद जी ने पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हर विधानसभा में 100 स्थानों पर होगा प्रधानमंत्री जी का मन की बात कार्यक्रम
प्रदेश अध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद जी ने प्रदेश में चल रहे बूथ विस्तारक अभियान के शेष कार्यक्रम को गति देने की बात कही। पार्टी नेताओं ने कहा कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां संस्करण प्रसारित होगा। प्रत्येक विधानसभा के 100 स्थानों पर मन की बात के कार्यक्रम प्रभावी हो एवं हर कार्यक्रम में 100 कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए।  
लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999


 

Share:


Related Articles


Leave a Comment