बेसहारा मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज, 35 मरीजों ने रैन बसेरो में तोड़ा दम

भोपाल, बुधवार, 20 सितम्बर 2023

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ग्यारह मामलों मे लिये स्वतः संज्ञान

आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत तीन दिवसों मे विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार हनन की खबरों पर संज्ञान लेते हुये संबंधित अधिकारीयों से रिपोर्ट मांगी है। मामले निम्नलिखित है-

खबर नेशन/ Khabar Nation

1872 आंगनबाड़ियों में एक लाख बच्चे, लेकिन उनके लिये एक भी खिलौना नहीं

भोपाल शहर में संचालित हो रहें 1872 आंगनबाड़ियों केन्द्रों पर बच्चों को खेलने के लिये खिलौने नहीं मिल रहे। इससे पहले सरकार ने 2019-20 में 94 करोड़ रूपये के खिलौने दो बार खरीदे थे। इसके बावजूद आंगनबाड़ियों में बच्चों के खेलने के लिये खिलौने नजर नहीं आ रहे हैं। इस मामले मंे मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल-विकास विभाग, मंत्रालय, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर आंगबाड़ियों के बच्चों के लिये खिलौनांे की व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

बेसहारा मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज, 35 मरीजों ने रैन बसेरो में तोड़ा दम

हमीदिया अस्पताल, भोपाल में इलाज के लिये आने वाले बेसहारा मरीजों के इलाज के अभाव में मौत हो जाने का मामला सामने आया हैं। अस्पताल में इन मरीजों का इलाज तो छोड़िये, भर्ती तक नहीं किया जाता है। अस्पताल के डाक्टर्स एवं स्टाफ मरीज का नाम होने के बावजूद भी उसी लावारिस बताकर रैन बसेरो मे भेज देते हैं, जहां मरीज तड़प-तड़प कर दम तोड़ देते हैं। बीते एक माह में 35 लोंगो ने इन रैन बसेरो में दम तोड़ चुके हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाऐं, संचालनालय भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा हैं। साथ ही पूछा है कि इन रैन बसेरो में रह रहे व्यक्तियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी के लिये क्या कोई व्यवस्था है ? के संबंध में भी स्पष्ट प्रतिवेदन दें।

काॅलेज में करंट लगने से युवक की मौत

भोपाल शहर के निजी काॅलेज में मजदूरी कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो जाने का मामला सामना आया है। जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के घोसुआ गांव निवासी बलराम उर्फ बल्लू दांगी एक निजी काॅलेज के निर्माण कार्य के द्वारा मिक्सर मशीन मे घोल बना रहा था। उसी समय उसे करंट लग गया। साथ में कर रहे मजदूरों ने उसे अस्पताल में पहंुचाया, जहां इलाज के दौरान मौत गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने जिला श्रम अधिकारी, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को देय आर्थिक प्रतिकर राशि प्रदाय के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

बच्चियां कांपती, रोती फिर बेहोश हो जाती हैं

सिंगरौली जिले के गोडबहरा गांव के शासकीय माध्यमिक छात्रावास में रह रहीं करीब 50 छात्राओं द्वारा अजीबो-गरीब हरकतें करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार छात्राऐं कभी कांपतीं है, तो कभी रोतीं है, फिर बेहोश हो जाती हैं। छात्राओं की इन हरकतों से परेशान होकर जिम्मेदारो ने मानसिक रोग विशेषज्ञ को बुलाकर छात्राओं की जांच करायी। जांच मे सामने आया कि छात्राऐं कन्वर्जन डिसआर्डर नामक गंभीर मानसीक बीमारी से ग्रसित हंै। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, सिंगरौली से प्रकरण की जांच कराकर पीड़ित बच्चियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं छात्रावास मे सुरक्षित वातावरण के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में स्पष्ट जवाब मांगा है।

छापे के दौरान युवक का शव मिला, पुलिस पर पिटाई करने का आरोप

छतरपुर जिले के बिजावर में बीते रविवार को पुलिस ने एक जुआ फड़ पर छापा मारा। पुलिस पांच जुआरियों को पकड़कर थाने ले गई। छापा स्थल से थोड़ी दूरी पर हाकिम बेग का शव मिला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से हाकिम बेग की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने जहाॅ छापा मारा था, वहा पर हाकिम बेग था ही नहीं। मारपीट का आरोप गलत है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, छतरपुर से प्रकरण की जाच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

बंधुआ मजदूरी कर रहे 13 लोगों को कराया गया मुक्त

गुना जिले के चांचैड़ा ब्लाॅक के मानकचैक गांव में दबंग परिवारों के घरों में बगैर भुगतान मजदूरी कर रहे एक दर्जन से ज्यादा मानसिक विक्षप्त लोगों को रेस्क्यू किये जाने का मामला सामने आया है। ये सभी मजदूर मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे राज्यों से आये थे। उनकी मानसिक हालत को देखते हुए धनाढ्य वर्ग ने अपने घरों में छोटें-मोेटे कामों को कराने रख लिया और महज दो वक्त की रोटी के लिए यह सभी दिन-रात मजदूरी कर रहे थे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला श्रम अधिकारी गुना से पीड़ित व्यक्तियों को शासन से देय आर्थिक मुआवजा राशि, सुरक्षा एवं पुनर्वास को व्यवस्था तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद आपराधिक प्रकरण के सम्बन्ध मे की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

छतरपुरः उप सरपंच की प्रताड़ना से दलित महिला सरपंच ने छोड़ा गांव

छतरपुर जिले के लवकुशनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बिगपुरा की महिला सरपंच ने उप सरपंच प्रकाश यादव की प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने परिवार सहित गांव छोड़कर दिल्ली में मजदूरी के लिये  पलायन करने का मामला सामने आया है। महिला सरपंच करीब एक माह से अपने परिवार सहित दिल्ली में मजदूरी कर रहीं है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर पीड़ित महिला की सुरक्षा एवं पलायन के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

सूदखोरों से परेशान किसान ने लगाई फांसी

छिंदवाड़ा जिले के सौंसर क्षेत्र में कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार किसान कर्ज से परेशान था और सूदखोर लगातार उसे ब्याज के पैसे के लिये तंग कर रहे थे। इससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, छिन्डवाड़ा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

चट्टान लुढ़कने से दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

छतरपुर जिले के राजनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम परा में बीते रविवार को चट्टान लुढ़कने से दो बच्चों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर्स ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मृत बच्चों के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार अन्तर्गत देय आर्थिक मुआवजा राशि तथा घायल बच्चें के समुचित इलाज के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

छह महीने से नही हुई नालियों की सफाई, नगर परिषद की लापरवाही

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर स्थित नगर परिषद के अन्तर्गत वार्ड क्रं. 14 की नालियों की बीते छह माह से सफाई नहीं हुई है। इस कारण वार्ड निवासियों एवं आमजन को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई लेकिन जिम्मदार सुनवाई नहीं करते हैं। इस कारण इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, राजगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

दूषित पानी पीने से 3 की मौत, 55 से ज्यादा बीमार

टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव तहसील के ग्राम अमरपुर में दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि करीब 55 लोग से ज्यादा बीमार हो गये हैं। सीएमएचओ बड़गांव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर का कहना है कि दूषित पानी पीने से यह स्थिति पैदा हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, टीकमगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर साफ पेयजल की व्यवस्था के साथ उक्त घटना के सम्बन्ध मंे की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment