18, 20 और 23 अप्रैल का मुख्यमंत्री कमलनाथ का दौरा कार्यक्रम

राजनीति Apr 16, 2019

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया है कि कमलनाथ 18 अप्रैल, 20 अप्रैल और 23 अप्रैल को विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

नाथ 18 अप्रैल को सुबह 11ः00 बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे मंडला लोकसभा की डिंडोरी विधानसभा के बजंग में आमसभा को संबोधित करेंगे। नाथ अपरान्ह 01 बजे बजंग से रवाना होकर अपरान्ह 1.15 बजे मंडला की बिछिया विधानसभा के घोघरी पहुंचेंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे। नाथ अपरान्ह 2.45 बजे बालाघाट के बैहर में और अपरान्ह 4.30 बजे छिंदवाड़ा के चैरई में आमसभा को संबोधित करेंगे। आपका रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में रहेगा।

नाथ 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा के कुरई में आमसभा को व दोपहर 1.30 बजे केवलारी में आमसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 3.30 बजे छिंदवाडा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा के धनौरा जायेंगे। वे अपरान्ह 4.30 बजे चैरई विधानसभा के रमपुरी और शाम 5.30 बजे शिकारपुर पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में रहेगा।

नाथ 23 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे जबलपुर पहुंचेंगे और वहां से शहडोल जायेंगे, जहां अपरान्ह 3.10 बजे पहुंचकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे। नाथ अपरान्ह 4.20 बजे गांधी के साथ शहडोल से प्रस्थान कर जबलपुर जिले के सिहोरा पहुंचेंगे और वहां सायं 5 बजे गांधी के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे। वे सायं 6.15 बजे सिहोरा से प्रस्थान कर 6.45 बजे जबलपुर पहुंचेंगे और वहां से शाम 7.05 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे, रात्रि 08 बजे उनका भोपाल आगमन होगा। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment