सारदाकांड घोटाला मामलाः हाईकोर्ट में राजीव कुमार के अधिवक्ता ने कहाः राजीव के मामले में मदन मित्र की घटना दोहराना नहीं चाहते

 

खबर नेशन / Khabar Nation
कोलकाताः
मदन मित्र की घटना को दोहराना नहीं चाहते, बृहस्पतिवार को अदालत कक्ष में खड़े होकर उक्त बातें पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के अधिवक्ता मिल मुखर्जी ने कही.बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश मधूमिता मित्र की बेंच में सारदाकांड  में राजीव कुमार के मामले की सुनवाई थी. सवाल जवाब चलने के दौरान अदालत में खड़े होकर राजीव कुमार के अधिवक्ता ने तृणमूल नेता मदन मित्रा की गिरफ्तार के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के दिन मदन मित्र को साढ़े १० बजे गवाह के तौर पर उन्हें बुलाया गया था. उसदिन ही शाम हो साढ़े चार बजे उन्हें अभियुक्त के तौर पर गिरफ्तार किया गया था. वह घटना दोबारा न घटे इसलिए मैं अदालत में उपस्थित हुआ हूं. उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी पूछताछ के नाम पर राजीव कुमार को परेशान किया गया ऐसा उनके अधिवक्ता ने सीबीआई के खिलाफ आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस मामले में क्षमतावान है इसलिए राजीव कुमार को ही दोषी सिद्ध करने की सीबीआई कोशिश कर रही है. सारदाकांड में सीबीआई की जांच प्रक्रिया में ढिलाई को लेकर भी उनके अधिवक्ता ने सवाल पूछा. इसके साथ ही उन्होंने अदालत में कई तथ्य भी पेश किया. बृहस्पतिवार को राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर अंतरिम स्थग्नादेश की समयसीमा को सोमवार तक बढ़ाने की अपील उनके अधिवक्ता ने किया. न्याधीश मधूमिता मित्र ने इस आवेदन को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से यह मामला चल रहा है. इस मामले को समाप्त होना चाहिए. शुक्रवार तक राजीव कुमार के गिरफ्तारी पर स्थग्नादेश बढ़ाया गया है.   

Share:


Related Articles


Leave a Comment