मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपील की

 

 सभी स्वयंसेवी संगठनो, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की है कि वह बाढ़ प्रभावितों की सहायता और सहयोग के लिए आगे आएं

खबर नेशन /Khabar Nation
भोपाल ।
‘‘प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश से आई बाढ़ व विपदा की इस घड़ी में हर प्रदेश वासी, हर पीड़ित-प्रभावित परिवार के साथ पूरी ताकत से खड़ा हो“ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश वासियों से यह अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ की विभीषिका से लोगों का जनजीवन, जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। किसानों की फसलें चैपट हो गई हो गई है, लोगों के पास खाने का सामान नहीं बचा है, उनके मकान बह गये है, संकट की इस विषम घड़ी में, मैं प्रदेश के सभी नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं से अपील करता हूं कि दुख की इस घड़ी में सरकार तो हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है, राहत के सारे कार्य कर रही है। राज्य सरकार इसकी भरपाई के लिए सभी संभव कदम उठा रही है। हमने फसलों, क्षतिग्रस्त मकानों, पशु हानि आदि का प्रारंभिक सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। राज्य सरकार अपने संसाधनों से सभी संभव सहायता पीड़ितों को उपलब्ध करा रही हैं लेकिन यह एक बड़ी प्राकृतिक आपदा है। सरकार के साथ-साथ प्रदेश के हर नागरिक को भी संकट की घड़ी में हर पीड़ित-प्रभावित परिवार के साथ खड़े होना चाहिए। पीड़ित व प्रभावित परिवारों के लिए खाने-पीने की सामग्री से लेकर आवश्यक दवाइयां व अन्य आवश्यक सभी इंतजामों के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
मंत्रीगण, विधायक गण, जनप्रतिनिधि व सभी कांग्रेसजन से भी मैं अपील करता हूं कि संकट की घड़ी में प्रभावित इलाकों में जाकर राहत शिविर लगाएं, प्रभावित परिवारों के लिए खाने की सामग्री से लेकर आवश्यक दवाइयां व अन्य सभी आवश्यक इंतजाम करें।संकट ब दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवार के साथ पूरी ताकत से खड़े हो।
हम सभी का कर्तव्य बनता है कि इस बड़ी प्राकृतिक आपदा में प्रभावित पीड़ित परिवारो की हर संभव मदद करें। इस समय, इस संवेदनशील विषय पर, तेरा मेरा छोड़कर, दलगत राजनीति से परे हटकर, हम सभी प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश की परंपरा रही है कि जब भी लोग संकट में आए हैं तो एक दूसरे के सहयोग से, हमने हर संकट की घड़ी का और हर चुनौती का सामना किया है। मैं भाजपा से भी अपील करता हूँ कि संकट की इस घड़ी में इस संवेदनशील विषय को राजनीति का विषय नहीं बनाते हुए, वो भी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी हो। अपनी केन्द्र सरकार से वो इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए तत्काल राज्य सरकार को राहत पेकेज दिलवाए।प्रदेश से जुड़े केंद्रीय मंत्री, सभी 28 भाजपा सांसद, सभी प्रमुख नेता इसके लिये पहल करे।
राजनैतिक आन्दोलन के लिये कई अवसर आयेंगे। यह समय पीड़ित-प्रभावित परिवार के साथ खड़े होने का है, संकट की इस घड़ी में उन्हें सहयोग करने का है। सभी के साथ व सहयोग से हम इस संकट की घड़ी से निपट लेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment