प्रॉपर्टी एजेंट की पारदर्शी और विश्वसनीय सेवाएं उपभोक्ताओं तथा बिल्डरों के हित में - श्री डिसा

यूं ही Nov 06, 2019

 

 

रियलटर्स सम्मेलन में रेरा अध्यक्ष श्री ॲन्टोनी डिसा

खबर नेशन / Khabar Nation

भोपाल-   रेरा अध्यक्ष श्री ॲन्टोनी डिसा ने कहा है कि रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रॉपर्टी एजेंट का उपभोक्ताओं में विश्वास तथा बेहतर सेवाएं देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी एजेंट की पारदर्शी और विश्वसनीय सेवाएं बिल्डरों के हित में है। श्री डिसा आज यहां एसोसिएशन ऑफ भोपाल रियटलर्स द्वारा " गेट वे टू बिकम सक्सेसफुल रियलटर्स" (सफल रियलटर्स बनाने के लिये प्रवेश द्वार) विषय पर आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन तथा रियलटर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 

      श्री डिसा ने कहा कि रियल एस्टेट एजेंट प्रॉपर्टी उपभोक्ताओं तथा बिल्डर का एक प्रमुख सूत्रधार है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपनी गाड़ी कमाई को निवेश करता है। ऐसे में एजेंट का उपभोक्ता तथा बिल्डर के बीच में विश्वास होना आवश्यक है। श्री डिसा ने कहा कि प्रॉपर्टी एजेंट का यह दायित्व है कि वह हमेशा उपभोक्ताओं को परियोजना की सही जानकारी दे तथा सच बोले ताकि विश्वास एवं पारदर्शिता बनी रहें। रेरा अध्यक्ष ने कहा कि एजेंट को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिल्डर जब परियोजना की शुरूआत करता है। ऐेसे में प्रशिक्षीत एजेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

 

      रेरा अध्यक्ष श्री डिसा ने एजेंट पंजीयन की योजना की जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में करीब 650 एजेंट का ही पंजीयन है, यह संख्या बहुत कम है। उन्होंने कहा कि जब डवलपर्स द्वारा परियोजना का प्राधिकरण में पंजीयन कराया जाता है, उसके साथ ही एजेंट का पंजीयन भी होना चाहिए। उन्होंने एजेंट के पंजीयन पर बल देते हुये एसोसिएशन ऑफ भोपाल रियटलर्स से इसमें सहयोग करने को कहा। श्री डिसा ने कहा कि मुझे प्रसन्न्ता है कि एसोसिएशन ने यह आयोजन कर महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

 

      इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ भोपाल रियटलर्स के अध्यक्ष श्री प्रदीप करमबेलकर ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर जितनी तेजी से फैला है। उन्होंने इसे संगठित करने पर जोर दिया।

 

      क्रेडाई के अध्यक्ष श्री वासिक हुसैन ने कहा कि प्रदेश में रेरा प्राधिकरण बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि रेरा के आने के बाद परदर्शिता आयी है तथा उपभोक्ताओं में भरोसा विकसित हुआ है।

 

      सम्मेलन में फिट-इंडिया के फाउंडर और सीईओ श्री विनोद ठक्क्र ने एजेंट प्रशिक्षण की जानाकरी दी। एनएआर इंडिया के अध्यक्ष श्री सुमंथ रेड्डी ने राष्ट्रीय स्तर पर संचालित गतिविधियों से अवगत कराया।  सहसचिव और सेंट्रल इंडिया के हेड श्री हितेश ठाकुर और एनएआर इंडिया के उपाध्यक्ष श्री शिवा कुमार ने भी रियल एस्टेट सेक्टर पर अपने विचार रखे। 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment