मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डेटा सेंटर को विश्वस्तरीय आईएसओ प्रमाण-पत्र मिला

यूं ही Jan 02, 2020

 

 खबर नेशन / Khabar Nation 

भोपाल :मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डेटा सेंटर को विश्वस्तरीय आईएसओ-27001:2013 प्रमाण-पत्र मिला है। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने प्रमाण-पत्र प्राप्त किया। प्रमाण-पत्र डेटा सेंटर को सूचना के बेहतर प्रबंधन के लिये प्रणाली की स्थापना, कार्यान्वयन, रख-रखाव और सूचना के लगातार सुधार के आवश्यक प्रावधान के लिये दिया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने आईएसओ प्रमाण-पत्र मिलने पर कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

 

कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अंतर्गत स्थित डेटा सेंटर को विश्व स्तर पर सम्मानित एवं मान्यता प्राप्त मानक द्वारा प्रमाणित किया गया है। यह एक कठिन मानक है, जिसे प्राप्त करने के लिये कंपनी में सूचना प्रौद्योगिकी सम्बन्धी कड़े नियम एवं पॉलिसी बनाई गई है। यह मानक भारत की गिनी-चुनी वितरण कंपनियों जैसे बीएसईएस दिल्ली, टाटा पॉवर दिल्ली, महाराष्ट्र विद्युत वितरण एंव सीएएससी  कोलकत्ता आदि को ही प्राप्त है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इस मानक को प्राप्त करने वाली मध्य प्रदेश की पहली वितरण कंपनी बन गई है। इस मानक के द्वारा यह प्रमाणित है कि कंपनी में उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों से संबंधित सभी डेटा पूरी तरह सुरक्षित है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment