काम करते चलो के नारे के साथ खजराना की गली-गली में युवाओं ने किया सेनेटाइज़्ड

इन्दौर।कोरोना को हराने के लिए खजराना के युवाओं ने अपनी जुगाड़ से सेनिटाइजर मशीन बनाकर गली-गली में सेनेटाइज़्ड किया। संकरी गलियों और स्लम बस्तियों में सेनेटाइज़्ड हो सके इसके लिए लोडिंग रिक्शा में सेनेटाइज़र मशीन बनाई गई। काम करते चलो के साथ यह मशीन खजराना के युवा सलीम पठान कबाड़ी,युसुफ पठान, बिट्टू सैय्यद,जीजी टेंट रमज़ान अली,सज्जू भाई,इमरान लाइट,अज्जू भाई मिलकर खजराना की गली-गली में सेनेटाइजर स्प्रे कर रहे हैं।सलीम पठान ने बताया खजराना की तंग गलियों में लोडिंग ऑटो आसानी से चले जाती है।यह युवा खजराना थाना में भी एंटी वायरल स्प्रे व फागिंग कर चुके हैं।राजीव नगर,पानी की टँकी के पास बंगाली कॉलोनी, बाबा की बाग,इलियास कॉलोनी आदि क्षेत्र में सेनेटाइजर स्प्रे किया गया।यह युवा रहवासियों से लॉक डाउन का पालन करने और घर में ही रहने की समझाइश भी दे रहे हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment