सीएम के अंडर में होते हैं मंत्री पर..... सारंग के कब्जे में ' सरकार '

पूर्व मंत्री जोशी का बड़ा आरोप,,, 

कांग्रेस ज्वाइन के एक दिन पहले राजनीतिक बम फोड़ा जोशी ने

बीजेपी का अंतिम अस्त्र भी विफल, मुरली समेत किसी की भी मनुहार नहीं माने दीपक

संजय सोनी / भोपाल खबर नेशन / Khabar Nation  

बीजेपी सरकार में मंत्री रहे दीपक जोशी ने कांग्रेस ज्वाइन करने के एक दिन पहले बड़ा आरोप लगाकर राजनीतिक हलकों पर सनसनी पैदा कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पहले कई मंत्री खास रहे, लेकिन इस समय विश्वास सारंग सबसे खास मंत्री में शुमार है और सरकार में सारंग की तूती बोल रही है। जोशी ने कहा कि सबसे करीबी के साथ साथ मंत्री सारंग ने मुख्यमंत्री को अपने कब्जे में कर रखा है। सारंग ने केवल सरकार पर ही कब्जा नहीं कर रखा है,बल्कि संगठन में भी केवल उनकी चल रही है प्रदेश अध्यक्ष तो केवल डमी है। 

मुरलीधर राव ने डेढ़ घंटे मनाया फिर भी मना कर दिया

बीजेपी के संत के नाम से विख्यात पूर्व सीएम स्व. कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी भाजपा के दिग्गज नेताओं की भी मनुहार नहीं माने। बीजेपी का अंतिम अस्त्र था मुरलीधर राव जिन्होंने इंदौर बीजेपी कार्यालय में देर रात को दीपक जोशी को मनाने बुलाया डेढ़ घंटे तक चली बातचीत के बावजूद भी जोशी नहीं माने। माना जा रहा है कि वह कांग्रेस ज्वाइन करते साथ ही बीजेपी सरकार और संगठन के खिलाफ राजनीतिक बम फोड़ेंगे। गौरतलब है कि दीपक जोशी ने नाराजगी आरोप-प्रत्यारोप तो खूब लगाए लेकिन अभी ऐसा कोई गंभीर मामला उजागर नहीं किया, अब चर्चाएं हैं कि भाजपा के खिलाफ गंभीर मामले जोशी सामने लाएंगे। जोशी को मनाने सारे प्रयास किए गए लेकिन वह किसी भी भाजपा नेता की बात मानने को तैयार नहीं है उनका साफ कहना है कि अब भाजपा में रहने का कोई मतलब नहीं। पीढी परिवर्तन के दौर से नए रंगरूटों ने बीजेपी में कब्जा कर लिया है और वे किसी की सुनने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नेताओं का लगातार अपमान होते जा रहा है। जोशी का कहना है कि भाजपा सरकार और संगठन ने जिस तरह अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार किया है, उससे बड़ी संख्या में लोग आहत हैं। उल्‍लेखनीय है कि दीपक जोशी को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थीं। उन्‍हें भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं ने मनाने का भी फैसला किया, लेकिन वे भी नहीं माने।

बीजेपी नेता दीपक कल लेंगे कांग्रेस की सदस्यता प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम, पूर्व सीएम कमलनाथ,दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष समेत दिग्गज रहेंगे मौजूद

प्रदेश के पूर्व सीएम स्व. कैलाश जोशी के पुत्र और पूर्व मंत्री दीपक जोशी शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। मप्र कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम होगा।जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री दीपक जोशी के साथ देवास जिले के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी की कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हो चुकी है। वे बिना किसी शर्त के कांग्रेस में आ रहे हैं।

सारंग के नाम पर कई चीज पर मेरे पिता के नाम पर कुछ नहीं

पूर्व मंत्री जोशी ने बीजेपी और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पिता पूर्व मुख्यमंत्री, संगठन शिल्पी के नाते उन्हें संत की उपाधि पार्टी ने दी है, आज के बड़े नेताओं को मेरे पिता ने राजनीति का क, ख, ग सिखाया है और उनके आशीर्वाद से बड़े पदों पर बैठे हैं, लेकिन भोपाल में उनके नाम पर कोई संस्थान नहीं बनाया, कोई चौराहा न कोई चीज किया गया, जबकि मेरे पिता सीएम और दो बार भोपाल के सांसद भी रहे हैं, जबकि स्व कैलाश सारंग सिर्फ एक बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं उनके नाम पर बीजेपी ने कई चीजें कर दीं। मेरे पिता के साथ सब ने मिलकर अन्याय क्यों किया। 

बंगला भी खाली कर रहे जोशी

पूर्व मंत्री दीपक जोशी बीजेपी से इतने नाराज हैं कि उन्होंने बंगला खाली करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां भोपाल में शिफ्ट हो रहे हैं। पिताजी के समय से एलॉट बंगला नंबर बी - 30, 74 बंगले से अब सामान पैक करवा रहे हैं और जल्द अपने एक रिश्तेदार के यहां रहने चले जाएंगे। 

विधायक एवं जिला अध्यक्ष पर लगाया आरोप

बीजेपी सरकार में मंत्री रहे जोशी ने हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी और जिलाध्यक्ष खंडेलवाल पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने मिलकर मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की। मेरे पिता की विरासत को मिटाया मेरे विरुद्ध गुंडे लगाए और मेरे को 3 साल से बहुत परेशान किया जा रहा था, इस कारण मैंने तय किया कि अब बीजेपी में रहने का कोई मतलब नहीं, पार्टी अपने महापुरुषों को भूल गई है। 

सिंधिया की वजह से होगा बीजेपी का कबाड़ा

पूर्व मंत्री ने सिंधिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बस मेरे क्षेत्र का मामला नहीं है पूरे प्रदेश में सिंधिया समर्थकों की वजह से बीजेपी का कबाड़ा हो जाएगा। हर पुराने पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को दबाया जा रहा है उनकी बात न सुनी जा रही है बल्कि उनको परेशान किया जा रहा है।

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment