गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने 85 लाख की लागत से सड़क निर्माण का किया भूमि-पूजन

दतिया विकास की ओर अग्रसर - डॉ. मिश्र

दतिया : शुक्रवार, सितम्बर 29, 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

दतिया 29 सितम्बर 2023/  मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदी कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया प्रवास के दौरान अनामय आश्रम के पीछे आवासीय कॉलोनी के सामने पंचशील कॉलोनी तक 85 लख की लागत से नवनिर्मित होने वाली सड़क निर्माण का मुख्य अतिथि के रूप में भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आये गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक किसी जिले में विकास हुआ है तो दतिया में ही हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा चिन्तन करता रहता हूॅ। उन्होंने कहा कि अभी तक दतिया में हर क्षेत्र में विकास हुआ है चाहे वह सड़के, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, उद्योग हो। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते है कि दतिया के निवासियों को हर क्षेत्र में सभी प्रकार की सुविधा मिल सके और यहां पर रहने वाले नवयुवक स्वरोजगार स्थापित कर उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़े जिससे बेरोजगारी की समस्या भी दूर हो सके। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने गृह मंत्री का बड़ी माला से स्वागत भी किया। उन्होंने कहा कि जो विकास दतिया में 15 वर्षो में हुआ है यही विकास पूर्व में भी हो सकता था किन्तु प्रत्येक व्यक्ति की सोच अलग-अलग रहती है। आज दतिया में अनेकों धार्मिक कार्यक्रम भी बड़े पैमाने पर हुए है और दतिया में आज किसी भी प्रकार की कोई घटना भी नहीं होती है। यहां का निवासी अब पढ़ाई एवं चिकित्सा की सुविधा के लिए बाहर नहीं जाता है। हमारे यहां कोरोना काल में भी बाहर के लोग दतिया आये और उनका इलाज भी हुआ उन्होंने कहा कि दतिया शिक्षा के क्षेत्र में हब बनता जा रहा है। इसी प्रकार दतिया के ग्रामीण क्षेत्र की सड़के भी मुख्य मार्गो में तब्दील होती जा रही है। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने सड़क निर्माण ठेकेदार को बुलाकर सड़क निर्माण शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, एवं श्री राहुल रजा ने दतिया में हो रहे विकास कार्यो की विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में जिला पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बृजेश यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सैना सर्वश्री गुड्डी साहू, अतुल भूरे चौधरी, सेठी सेन, रामबहादुर सिंह गुर्जर, बृजेन्द्र मिश्रा, अरविन्द दांगी, अखिलेश श्रीवास्तव, कैलाश बघेल, द्वारका प्रासद, आशीष द्धिवेदी, मंशाराम दांगी, राजू दांगी, रामचंद सहित सभी जनप्रतिनिधिगण बढ़ी संख्या में गणमान्यजन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिमोहन यादव ने किया।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment