कोरोना वारियर्स नहीं सोशल वारियर्स भी पैदा हुए इस दौर में

 

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे विश्र्व में भारत के सकारात्मक पहलुओं पर इक नज़र

जूम एप पर निःशुल्क क्लास 01 मई से
सांय 4 बज से 6 बजे तक होगा परीक्षित भारती का लेक्चर

खबर नेशन /Khabar Nation

श्योपुर, । कोरोना संक्रमण से जूझ रहे विश्र्व में भारत के आम नागरिक एक अलग ही सकारात्मक पहलू बनाते हुए पर नज़र आ रहे हैं । कहीं पीड़ितों तक भोजन और कच्ची सामग्री पहुंचाई जा रही है तो कहीं कोविड 19 वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज स्वास्थ्य सेवा कर्मी जान की परवाह किए बगैर कर रहे हैं । समाज के अनेक संगठन और व्यक्ति कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा में भी जुटे हुए हैं । ऐसे में इक नई राह गढ़ रहे लोग भी सामने आ रहे हैं । जहां स्कुल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान अपने पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध कराते हुए व्यवसायिक कर्म में जुट गए हैं । ऐसे में मध्यप्रदेश के सुदूर आदिवासी अंचल श्योपुर जिले में  इस दौर में एमपीपीएससी की परीक्षाओं में जुटे छात्रों को निःशुल्क क्लासेस लगाने वाले अधिकारियों ने इस दौर में छात्रों को हौंसला ना टूटे ऑनलाइन कोचिंग शुरू करने की दिशा में कदम बढा दिया है । कहा जा सकता है कि कोरोना वारियर्स ही नहीं सोशल वारियर्स भी पैदा हुए हैं इस दौर में .... एक नजर विस्तृत जानकारी के साथ।
कोरोना संकट के दौरान छात्र छात्राओं के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए 01 मई 2020 से जूम एप पर ओन लाइन निःशुल्क क्लास शुरू हो रही है। शुरूआत में यह क्लास रोज सायं 4 बजे से 6 बजे तक संचालित होगी। इस निःशुल्क ओन लाइन क्लास के अच्छे परिणाम आने पर अन्य विशेषज्ञ शिक्षकों के लेक्चर भी उपलब्ध कराए जाएगें। 
एमपीपीएससी निःशुल्क ओन लाइन क्लास के सहायक रामलखन मीणा ने बताया कि 01 मई 2020 को सायं 4 बजे से सायं 6 बजे तक एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग के मार्गदर्शक एवं समन्वयक परीक्षित भारती के लेक्चर होंगे। जो भी छात्र छात्राएं इस निशुल्क ओन लाइन क्लास से लाभ लेना चाहते हैं वे परीक्षित भारती सर के मोबाइल नंबर 9131951948 एव Whatsapp number 9644532840 पर संपर्क कर, अपनी सहमति निःशुल्क ओन लाइन क्लास से जुडने के लिए दे सकते हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment