अभियान चलाकर बाल श्रम रोकने के निर्देश- कलेक्टर

खबर नेशन / Khabar Nation

नरसिंहपुर  जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि रेलवे स्टेशन एवं उसके आसपास बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति रोकने अभियान चलायें। इसी तरह गाड़ी सुधारने वाले मैकेनिकों की दुकानों में एवं छोटी दुकानों में काम करने वाले बाल मजदूरों के लिए भी अभियान चलाकर बाल श्रम रोकें। साथ ही शीतकाल में संचालित होने वाले गुड़ भट्टियों में बाल श्रम रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलायें और आवश्यक कार्रवाई करें। इस संबंध में बाल एवं कुमार प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 संशोधित 2017 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाये।
      बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, नोडल अधिकारी श्रम, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद और अन्य सदस्य मौजूद थे।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment