18 साल भाजपा की नाकामी के साल: सुरेन्द्र राजपूत

भर्ती के अभाव में ओवरएज हो रहे हैं युवा: सुरेन्द्र राजपूत
18 साल में स्कूलों में बच्चियों के लिए टॉयलेट तक नहीं
बनवा सकी भाजपा: सुरेन्द्र राजपूत
भोपाल, 6 अक्टबूर 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
अब शिवराज सरकार ने नौकरी तो दूर, मध्य प्रदेश के युवाओं से डिग्री और भर्ती की उम्मीदों को भी छीन लिया, 5 साल से दरोगा बनने का सपना लिए दिनरात मेहनत और तैयारी में जुटे प्रदेश के नौजवानों की ‘उम्र’ निकलती जा रही है। वे ओवरएज हो रहे हैं। मगर ‘सब इंस्पेक्टर’ की एक भी भर्ती नहीं निकली। निराशा में प्रदेश के युवा अब परीक्षा की तैयारी करना ही छोड़ चुके हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुरेन्द्र राजपूत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये उक्त बातें कहीं।
श्री राजपूत ने कहा कि शिवराज सरकार ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि 39 लाख पंजीकृत बेरोजगारों में से केवल 21 युवाओं को नौकरी दी गई है। जबकि मामाजी ने 15 अगस्त 2023 तक एक लाख नौकरियों का झूठा झुनझुना युवाओं को थमाया है। अब मामा युवाओं के रोजगार की बात नहीं कर रहे हैं। जबकि युवाओं के भविष्य को छीनने वाले घोटाले हर दिन उजागर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों की 4 साल में पूरी होने वाली डिग्री के लिए, अभी पहले साल की ही परीक्षा नहीं हुई। चार साल से ‘फर्स्ट ईयर’ में ही अटके छात्रों पर, हर साल लाखों के खर्च का बोझ। तैयारी के लिए पैसों का अभाव, घर वालों का दबाव और अंधकार में जाते भविष्य की चिंता प्रदेश के युवाओं को खाए जा रही है। मगर मध्य प्रदेश के नौजवानों के सपनों को बस ‘झूठा, धोखे और अत्याचार’ से कुचलने वाली शिवराज सरकार को रत्ती भर भी परवाह नहीं। मामा जी यह घोटाला किसकी शह पर हो रहा है।
श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेष के हमीदिया जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल में पिछले 15 साल से सिर्फ एक फीजियोथैरेपिस्ट है। जबकि हमीदिया अस्पताल में 9 से ज्यादा विभागों में फीजियोथैरेपिस्ट की जरूरत होती है। आपके आवष्वासन के बावजूद भी फीजियोथैरिपि का डिपार्टमेंट अब तक नहीं खोला गया। क्या यह मप्र की जनता से छल, कपट और प्रपंच नहीं है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के मॉडल स्कूल सीएम राईज स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया नहीं जाता, बल्कि उनसे झाडू और पोंछा लगवाया जाता है। क्या मामा अपने भांजे-भांजियों को पढ़ाई की जगह झाडू पोंछा लगाने का प्रषिक्षण दे रहे हैं।
श्री राजपूत ने कहा कि मप्र में तो पांच-पांच हजार रूपये में इंजीनियर डिप्लोमा परीक्षा के पेपर बिक रहे हैं और पेपर लीक माफिया उन सवालों के आने की 100 प्रतिषत गारंटी दे रहे हैं। ये पेपर लीक माफिया किसके इषारे पर काम कर रहे हैं षिवराजसिंह जी? कहीं इन्हें शासन और सत्ता का संरक्षण तो प्राप्त नहीं है। क्योंकि इनके खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही होती नहीं दिखाई दे रही है और ये खुलेआम घूमते दिखाई दे रहे हैं और आखिर में आपका ध्यान प्रायमरी और मिडिल स्कूलों की एक रिपोर्ट पर आकर्षित करना चाहूंगा। जिसमें मप्र स्कूल षिक्षा विभाग के प्रदेष के 98,663 प्राइमरी और मिडिल स्कूलों की रिपोर्ट आई है।
श्री राजपूत ने कहा कि इस रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। हालात ऐसे हैं कि 2,762 गर्ल्स स्कूल में टॉयलेट उपयोग करने लायक नहीं हैं। लड़कियों को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है।
36,498 स्कूलों में बिजली नहीं,
1498 में क्लासरूम नहीं
22,361 में कम क्षतिग्रस्त क्लासरूम
19,465 में अधिक क्षतिग्रस्त क्लासरूम
11,409 में बदहाल टॉयलेट
3127 में बच्चों के लिए टॉयलेट नहीं
2022 में लड़कियों के लिए अलग से टॉयलेट नहीं
1520 में पीने के पानी का अभाव
20,608 में हैंडवॉश यूनिट नहीं बने
34,553 में तो हैंडवॉश ही नहीं है
7,634 में लाइब्रेरी नहीं
32,541 में खेल मैदान नहीं
93,166 में दिव्यांग लड़कों के लिए टॉयलेट नहीं
94,238 में दिव्यांग लड़कियों के लिए टॉयलेट नहीं
14,130 में दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप नहीं
50,855 में दिव्यांग बच्चों के लिए हेंडरेल वाले रैंप नहीं
91,846 में रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं
87,868 में किचन गार्डन नहीं
95,102 में विज्ञान प्रयोगशाला नहीं
आदरणीय षिवराज सिंह जी इस रिपोर्ट को देखने के बावजूद भी आपको शर्म नहीं आती कि बच्चियों के स्कूलों में शौचालय तक नहीं है और आप बच्चियों को अपनी भांजियां बताते है। क्या आपकी भांजियों को अपने मामा के राज में शौचालय जाने तक का हक नहीं है। षिवराज जी आपने मप्र में बहुत कर्ज लिया है फिर वह कर्ज का पैसा कहां गया?
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999