सिन्धी अस्मिता से खिलवाड़ बर्दाश्त नही -दुर्गेश केसवानी

 

 

समाज ने आईजी भोपाल से मुलाकात की 

खबर नेशन / Khabar Nation

भोपाल। सिंधु एजुकेशनल वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुर्गेश केसवानी के नेतृत्व में सिन्धी समाज बन्धुओं ने भोपाल आईजी पुलिस से मुलाकात कर विगत दिनों 11 नम्बर स्टाप पर व्यापारियों के बैठक के दौरान थाना प्रभारी हबिबगंज द्वारा सिन्धी समाज की महिला से सार्वजनिक रूप से अपमानित कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जिसे समाज ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने की मांग की। 

इस अवसर पर श्री दुर्गेश केसवानी ने कहा कि थाना प्र्रभारी ने सिन्धी जाति के लोग लालची प्रवृति के होते है बोलकर सिन्धी अस्मिता के खिलवाड करने का कार्य किया है जिसे समाज बर्दाश्त नही करेगा। और सिन्धी समाज आहत और आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से थाना प्रभारी ने सार्वजनिक रूपसे महिला का ही नही उसके पति का भी अपमान किया और यह बोलना कि इस तरह की महिला जो होती है वे नासमझ होती है साथ ही उनके पति को लोले टाईप के व्यक्ति है कहना अन्यन्त पिड़ादायक है। उनकी बदतमिजि यही नही रूकी उसके बाद जातिसूचक शब्द का उपयोग करते हुए सिन्धी जाति के लोग लालची होते है। उन्होंने आईजी से तत्काल कठोर कार्यवाही की मांग की है।  

  इस अवसर पर श्री राजेश जोधवानी, श्री प्रेम वाधवानी,श्री वासुदेव पंजवानी,शिव इसरानी, नरेश ललवानी, राजा बजाज, शानु आहुजा, सुनिल केशवानी, बंसन्त कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थें। 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment