कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ पर आरोप बेहद बचकाना

 

 उनकी बुद्धि पर तरस आ रहा है : नरेन्द्र सलूजा

Khabar Nation/खबर नेशन

भोपाल, 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि आज भोपाल के मिण्टो हाॅल में आयोजित संत समागम में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मंच पर आसीन कुर्सी पर पैर पर पैर डालकर बैठने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे है कि कमलनाथ जी संतो को जूता दिखाकर बैठते है। उनका यह आरोप बेहद बचकाना है और इससे उनकी बुद्धि पर तरस आता है।
सलूजा ने कहा कि इस तरह से कुर्सी पर बैठना और किसी को जूता दिखाना, दोनो बातों में बहुत अंदर है। जूता दिखाना तो वह होता है जो कैलाश विजयवर्गीय एक चित्र में एक पुलिस अधिकारी को दिखा रहे है। यह सामान्य ज्ञान का विषय है कि हर व्यक्ति समय-समय पर विभिन्न मुद्राओं में बैठता है। जीवन में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जो कुर्सी पर इस मुद्रा में ना बैठा हो, तो इसका मतलब क्या वो पड़ोस में बैठने वाले व्यक्ति को जूता दिखाता है?
कमलनाथ जी तो मोदी जी के साथ भी इसी मुद्रा में बैठे थे, यह उनकी बैठने की शैली है। तब तो कोई भाजपाई यह नहीं बोला कि कमलनाथ जी ने मोदी जी को जूता दिखाया? भाजपा निम्न स्तरीय राजनीति पर उतर आयी है। इसे स्वस्थ राजनीति नहीं कहा जा सकता है। विचारों व मूल्यों से खोखले भाजपाईयों के पास मुद्दों का अभाव है। इसलिये इस तरह के बचकाने आरोप वे लगा रहे है। सलूजा ने कहा कि संतो का अपमान तो वो होता है जो शिवराज सरकार ने उन पर लाठीचार्ज कर किया था।

Share:


Related Articles


Leave a Comment