वेतन न मिलने से आक्रोशित कोरोना वारियर्स ने दी काम बन्द कर हड़ताल की चेतावनी


सोनकच्छ तहसील में नायब तहसीलदार को दिया आवेदन।
कल्किराज डाबी/खबर नेशन/Khabar Nation

सोनकच्छ प्रतिनिधि:- नगर परिषद के कर्मचारियों को बीते दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। वेतन भुगतान न होने से आक्रोशित कर्मचारियों ने  काम बंद कर हड़ताल की चेतावनी दी है। 
 कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ठाकुर मोहन सिंह बैस ने बताया कि निकाय में समस्त कार्य कर्मचारियों को विगत 2 माह से वेतन प्रदान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण कर्मचारियों को काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
श्रीमती लताबाई धोलपुरे ने बताया कि दो माह से वेतन न मिलने से हम सभी लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  सभी कर्मचारियों ने निम्नांकित मांग की रखी :-
1.समस्त कर्मचारियों को 2 माह का बकाया वेतन एक मुश्त प्रदान किया जाए एवं प्रतिमाह 5 तारीख को वेतन प्रदान किया जाए।
2.दिनांक 13 अक्टूबर 2020 वार मंगलवार तक दो माह का बकाया वेतन एक मुश्त प्रदान नहीं किया जाता है तो  दिनांक 14 अक्टूबर 2020 बुधवार से समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासनिक अधिकारियों की रहेगी अतः श्रीमान से निवेदन है कि समस्त कर्मचारियों का 2 माह का बकाया वेतन एकमुश्त एवं प्रतिमा 5 तारीख तक वेतन भुगतान करवाने का कष्ट करें
 इस अवसर पर नगर परिषद के समस्त कर्माचारी उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment