सिंधिया - तोमर की जुगलबंदी शिवराज को खतरा ?

 

1500 करोड़ की ज़मीन के कारोबार में समर्थकों को बनाया साझेदार

उत्तर प्रदेश के एक ताकतवर केन्द्रीय मंत्री का समर्थक भी शामिल 

गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन / Khabar Nation 

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुगलबंदी भविष्य में नये राजनीतिक समीकरणों की और इशारा कर रही है। देखना दिलचस्प होगा कि यह जुगलबंदी महज व्यावसायिक साझेदारी है या फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए राजनीतिक खतरा। इस साझेदारी में उत्तर प्रदेश के कद्दावर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का भी अपरोक्ष समर्थन हासिल है। 
सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर के एक फ्लाप कालोनी प्रोजेक्ट को सिंधिया - तोमर और राजनाथ सिंह के समर्थक मिलकर पैसा लगा रहे हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उक्त फ्लाप कालोनी के निवेशक समुह पर जनता का निवेश किया पैसा लौटाने का दबाव बना रखा है। उक्त उधोगपति को बड़ी तादाद में निवेशकों का पैसा लौटाना है जिसके एवज में वह अपनी संपत्तियों को बेचने की कोशिश में है। इंदौर के बायपास पर स्थित इस कालोनी की बाजार में कीमत लगभग दो हजार करोड़ रुपए के आसपास है। फ्लाप कालोनी प्रोजेक्ट होने के चलते और समुह के सर्वेसर्वा को एकमुश्त बड़ी रकम की आवश्यकता के चलते उक्त तीनों मंत्री के समर्थक कम राशि में यह सौदा हासिल करने की फिराक में है। सूत्रों के अनुसार इस पूरे सौदे को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक बड़ा कपड़ा व्यापारी  अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। जिसे डमी या शैल कंपनी के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

शिवराज के लिए खतरा ?
मध्यप्रदेश में लंबे समय से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाए जाने के कयास लगाए जाते रहे हैं। भविष्य में भी इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सिंधिया भी शामिल हैं और तोमर भी। एक यह वजह भी दोनों के बीच नजदीकी का कारण बन सकती है। हांलांकि ग्वालियर चंबल संभाग में तोमर और सिंधिया राजनीतिक तौर पर अलग थलग दिखते रहे हैं। सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद भी यह दूरी सार्वजनिक तौर पर महसूस की जाती रही है।

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment