तो भूमाफियाओं की गोद में बैठ जाएगा MPCA

 

क्रिकेट स्टेडियम की तलाश.... इंदौर विकास प्राधिकरण जमीन देने तैयार नहीं


फिर 30-40 किलोमीटर दूर जाना होगा दर्शकों को

गौरव चतुर्वेदी/ खबर नेशन/ Khabar Nation

अगर समय रहते इंदौर विकास प्राधिकरण ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करवाई तो MPCA भूमाफियाओं की गोद में बैठ जाएगा । सूत्रों के अनुसार टैक्स बचाने के लिए एम पी सी ए स्टेडियम के हिसाब से जमीन खरीदने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर शहर के जादूगर अपना बड़ा मुनाफा कमाने MPCA को औने पौने दामों पर जमीन दिलवा सकते हैं। 
गौरतलब है कि इंदौर विकास प्राधिकरण ने सुपर कोरिडोर पर लगभग बीस एकड़ जमीन खेल गतिविधियों के लिए आरक्षित कर रखी है। एम पी सी ए स्टेडियम के लिए जमीन तो लेने तैयार है पर आई डी ए के रेट पर नहीं। सूत्रों के अनुसार एम पी सी ए कलेक्टर गाइड लाइन पर जमीन चाहता है। आई डी ए सूत्रों का कहना है कि एम पी सी ए एक प्राफिटेबल संस्था के तौर पर काम करती है। इसलिए हम सस्ती जमीन नहीं दे सकते। आई डी ए सूत्रों का कहना है कि सुपर कोरिडोर पर लगभग 20 एकड़ जमीन का टेण्डर जारी किया था पर एम पी सी ए ने अपना इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। आई डी ए  वर्तमान में सुपर कोरिडोर पर 6500 रुपए स्केवयर फीट के भाव से अन्य उपयोग की भूमि बेच रहा है। 
एम पी सी ए सूत्रों के अनुसार स्टेडियम के लिए जमीन तो तलाशी जा रही है। इस बात की भनक लगते ही इंदौर शहर के कुछ भूमाफिया सक्रिय हो उठे और उन्होंने शहर के आसपास की तीन चार लोकेशन की जगह बता डाली। भूमाफिया स्टेडियम को बेटमा से देपालपुर के बीच, पीथमपुर से मानपुर के बीच और पीथमपुर से माचल के बीच स्टेडियम के अनुरूप ज़मीन उपलब्ध होना बता रहे। इंदौर -उज्जैन, इंदौर -देवास , इंदौर - हरदा रोड़ पर जमीनों की कीमत अधिक होने के चलते एम पी सी ए को भूमाफियाओं की सुझाई जमीन ज्यादा भा रही है।

 

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment