कटनी में पुलिस-दबंगों ने गांव वालों को बुरी तरह पीटा

 

 

तीन साल की बच्ची से लेकर महिलाओं तक पर जुल्म 

गांव के लोगों को जंगल में लेनी पड़ी शरण : संगीता शर्मा
खबर नेशन/Khabar Nation 

भोपाल, । प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष सुश्री संगीता शर्मा ने बताया कि सत्ता-प्रशासन और दबंगों ने कटनी जिले के तहसील बाहोरीबंद, ग्राम मोहतरा थाना बहोरीबंद उपथाना बाकल जिला कटनी के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 94 में बीते 8 जुलाई को सरपंच पद हेतु हुए चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी को तूल दिया गया। ग्राम पंचायत सरपंच की मतगणना के पश्चात हुए पथराव के बाद पुलिस ने ग्राम पंचायत मोहतरा के लोगों के साथ बड़ी ही निर्दयता के साथ मारपीट की। कहासुनी इतनी बढ़ गई की दबंगों के साथ पुलिस-प्रशासन ने गांव के सीधे-साधी महिलाओं, पुरूषों पर बर्बरतापूर्वक लाठिया भांजी, यहां तक कि एक तीन साल की बच्ची को भी नहीं बख्सा गया और वह करीब तीन घंटे तक बेहोश अवस्था में रही। यही नहीं दबंग-पुलिस ने गांव के कई घरों में घुसकर तोड़फोड़ की किसी की टीवी, एनसीडी, फ्रिज, गृहस्थी के अन्य सामान, तो किसी की मोटर साईकिल को क्षति पहुंचाकर लाखों रूपयों की हानि पहुंचायी। 
पुलिस और दबंगों की इस तरह की बेरहमी से त्रस्त होकर भारी बारिश में भी ग्रामीणों को अपने घरो को छोड़कर जंगल में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। 
सुश्री शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों और दबंगों द्वारा गांव के सरपंच चुनाव में तुलसीराम पटेल जो सात वोट से जीते थे को हारा हुआ बता कर भाजपा समर्थित विजय शुक्ला की जीत दर्शायी गई। जब विजयी प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने पुर्नमतगणना की मांग की तो दबंगों ने 50 के लगभग पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर ग्रामीणों के साथ मारपीट की। जिसमें ग्रामीणों की मोटर साईकिलों, घर में लगी एलसीडी, टीवी, टेक्टर, पंखे, कूलर, घरों के सामान आदि को क्षति पहुंचायी गई और गांव की महिलाओं और पुरूषों को बेरहमी से पीटा गया।

इस घटना से लगभग 300 परिवार प्रभावित हुये है जो पूरी तरह भयभीत हैं। इस घटना को अंजाम देने के लिए आये पुलिसकर्मियों के साथ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों छोटी बच्चियों को भी नहीं छोड़ा गया। यहां मुख्यतः लोधी एवं पटेल समाज के लोग निवास करते हैं, जो ओबीसी और अजा वर्ग से आते हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक निशिथ पटेल को घटना की जानकारी लगते ही वे घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों से उनकी आपबीती जानी। 
सुश्री संगीता शर्मा ने बताया कि पुलिस और दंबंगों की मिलीभगत से ग्रामीणों पर की गई बर्बरता की जानकारी मिलने पर बहोरीबंद के कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. निशिथ पटेल मोहतरा पहुंचे और ग्रामीण से मिलकर घटना की जानकारी ली और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी उन्हें न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश करेगी। घटना के संबंध में पीड़ितों वीडियो एवं छायाचित्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हुये हैं जो कांग्रेस पार्टी को भी प्राप्त हुए।

भाजपा विधायक प्रणय पांडे बहोरीबंद विधानसभा से आते हैं वहीं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा सांसद हैं, फिर भी भाजपा मौन है। भाजपा राजनीति का अपराधिकरण कर प्रदेश में अराजकता फैलाने का काम कर रही है। 
सुश्री संगीता शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि इस मामले की जांच उच्च स्तरीय एजेंसी द्वारा अथवा रिटायर जज द्वारा होना चाहिए। तीन साल की बच्ची से लेकर 70 साल तक की महिलाओं को मारा गया, राइट टू लाईफ गारंटी के तहत इसका शीघ्र शासकीय मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सकों द्वारा जांच होनी चाहिए। वहीं थाने के प्रकरण को अन्य थाने में स्थानांतरित किया जाये। पिछड़ा वर्ग के मानव अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। बाखल पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित किया जाये।

 

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें :
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
 9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment