मोदीजी की सभा स्थल का अवलोकन किया श्री कैलाश विजयवर्गीय

खबरनेशन Khabarnation

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मोदीजी की सभा स्थल का अवलोकन किया

सभा स्थल पर मीडिया से चर्चा भी की

इंदौर 16 नवम्बर,2018/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, कार्यक्रम प्रभारी कमल वाघेला, महामंत्री मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर ने बताया कि 18 नवम्बर को मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी की विशाल जनसभा लवकुश चौराहा, एम.आर-10 रोड़ इंदौर पर होने वाली है। 

प्रधानमंत्रीजी की इस जनसभा स्थल की तैयारियों का अवलोकन आज भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयगर्वीय ने करते हुए पत्रकार साथियों से कहा कि श्री नरेन्द्रजी मोदी की चुनाव के दरम्यान मालवा में यह पहली सभा है। प्रधानमंत्रीजी की लोकप्रियता के आधार पर लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह है सभा में आने का। मुझे लगता है स्थान छोटा पड़ जायेगा, इतने लोग सभा सुनने के लिये पहुंचेंगे। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का माहौल है। प्रधानमंत्रीजी की सभा इसमें चार चांद लगायेगी। इस चुनाव में मोदीजी का प्रभाव भी है। प्रधानमंत्रीजी की जनकल्याणकारी योजनाएं चाहे आवास योजना हो या उज्जवला योजना हो या स्वास्थ्य योजना हो, इन सभी का गरीब वर्ग व मध्यमवर्ग को पूरा-पूरा फायदा मिला है। 

मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के द्वारा जो विकास किया गया है वह अतुलनीय है। विकास में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान दोनों के द्वारा डबल इंजन वाली गाड़ी दौड़ेगी। भाजपा का प्रदेश का 200 पार का नारा चरित्रार्थ होगा। 

इस अवसर पर श्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारर साथियों के सवालों का संतोषजनक उत्तर भी दिया। अवलोकन में श्री कैलाशजी के साथ संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, कार्यक्रम प्रभारी कमल वाघेला, जे.पी. मूलचंदानी, जवाहर मंगवानी, कमल वर्मा आदि नेतागण भी उपस्थित थे।

बढ़ती उम्र में बदले चश्में के नम्बर से कमलनाथजी को प्रदेश का विकास नहीं दिखता-मीनाक्षी लेखी

राफेल डील में चीन और पाकिस्तान का सहयोग कर रही है कांग्रेस-सैयद जफर इस्लाम

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षीजी लेखी की पत्रकार-वार्ता संपन्न हुई, साथ में राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम भी थे। 

इंदौर 16 नवम्बर,2018/भारतीय जनता पार्टी संभागीय मीडिया सेंटर पर आज भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद मीनाक्षीजी लेखी ने पत्रकार-बंधुओं से चर्चा करते हुए कहा कि कमलनाथजी ने ट्यूट किया कि मध्यप्रदेश में विकास नहीं देता है। इस पर आपने कहा कि यह उनकी उम्र का असर है बहोत्तर साल की उम्र में उनकी नजरे कमजोर हो गई है, उनकी आंखों पर चश्मा चढ़ा है या चश्मा का नम्बर बढ़ गया है इसलिये उन्हें विकास दिखाई नहीं दे रहा है। मध्यप्रदेश में चारो और विकास हुआ सड़क बिजली,  पानी जनता की मूलभूत सुविधाएं पूरी हो चुकी है। मध्यप्रदेश ने अब तरक्की की रफ्तार पगड़ ली है मूलभूत विकास के साथ रोजगार के नये अवसरों ने नूतन संभावनाओं को जन्म दिया है नगरीय जीवन में स्वच्छता का प्रथम उदाहरण इंदौर बना है।

कमलनाथजी द्वारा महिला सजावट की चीज है पर श्री लेखी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं को सर्वोच्च सम्मान मिलता है, श्रीमती सुमित्रा महाजन इंदौर की लगातार  8 बार की सांसद है लोकसभा अध्यक्ष है, मालिनी गौड महापौर जिनके नेतृत्व में इंदौर को दूसरी बार स्वच्छता का पुरूस्कार मिला। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्रियां कई उच्च पदों को सुशोभित कर रही है और देश के विकास में सहयोग कर रही है, ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता का शर्मनाक बयान कांग्रेस का चारित्रिक फैलियर है। कमलनाथजी महिलाओं के प्रति यह अपमान कांग्रेस की कुण्ठित मानसिकता का प्रतीक है। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि रफेल डील के प्रश्न का उत्तर देते हुए कि रफेल डील में कांग्रेस पार्टी व उसके नेता चीन और पाकिस्तान का सहयोग कर रहे है। राष्ट्रहित की सुरक्षा को लेकर  किसी भी गुप्त मामले को उजागर करवाकर ये उनका सहयोग करना चाहते है। 

इस अवसर पर श्री लेखी ने पत्रकार साथियों के द्वारा किये गये कई सवालों के संतोषजनक उत्तर भी दिये। 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment