श्री महाकालेश्‍वर भगवान की चौथी सवारी

 खबर नेशन / Khabar Nation / हेमेन्द्र नाथ तिवारी

उज्‍जैन।श्रावण माह के चौथे सोमवार 12 अगस्‍त को सायं 4 बजे परम्‍परानुसार श्री महाकालेश्‍वर भगवान की चौथी सवारी निकाली जायेगी। पालकी में श्री चन्‍द्रमोलेश्‍वर, हाथी पर श्री मनमहेश बैलगाडी पर गरूड पर शिवतांडव एवं बैल पर श्री उमा-महेश के स्‍वरूप में विराजमान होकर अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। श्री महाकालेश्‍वर जी की सवारी श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी से होते हुए रामघाट पहुंचेगी। जहां पूजन पश्‍चात सवारी परंपरागत मार्ग रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर,सत्‍यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई श्री महाकालेश्‍वर मंदिर वापस आयेगी। सवारी के पूर्व मंदिर के सभामंडप में श्री महाकालेश्‍वर भगवान का पूजन किया जावेगा। उसके बाद सवारी नगर भ्रमण की ओर रवाना होगी।

 सवारी के दौरान श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि, कृपया सवारी मार्ग में सडक की ओर व्‍यापारीगण भट्टी चालू न रखें और न ही तेल का कढाव रखें। दर्शना‍र्थी सवारी में उल्‍टी दिशा में न चलें और सवारी निकलने तक अपने स्‍थान पर खडे रहें। दर्शनार्थी कृपया गलियों में वाहन न रखें। श्रद्धालु सवारी के दौरान सिक्‍के,नारियल, केले, फल आदि न फैंकें। सवारी के बीच में प्रसाद और चित्र वितरण न करें। इसके अलावा पालकी के आसपास अनावश्‍यक संख्‍या में लोग न रहें।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment