नर्मदा में रोक के बाद भी बेरोकटोक जारी है मशीनों से खनन का कार्य ।


अमर नोरिया./ खबर नेशन /Khabar Nation
नरसिंहपुर - नर्मदा नदी में मशीनों से रेत के खनन पर पूर्णतः रोक लगाई गई है वावजूद इसके नरसिंहपुर जिले में नर्मदा और हिरन नदी के संगम के पास स्थित घाटों से मशीनों के माध्यम से नदी की धार में से रेत का खनन किया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 1 सप्ताह से जबलपुर नरसिंहपुर सीमान्तर्गत नदी तटों से बेरोकटोक मशीनों का उपयोग कर रेत खनन का कार्य जारी है । गौरतलब है कि नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में रेत खनन का ठेका होने के बाद इस तरह से नर्मदा नदी में मशीनों के द्वारा रेत खनन कार्य किया जाना नर्मदा के प्राकृतिक और पर्यावरणीय स्वरूप को बिगाड़ने का सुनियोजित प्रयास है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment