तो 1 जनवरी 2023 से मध्यप्रदेश में बंद हो जाएगी डायल 100

 

वजह 47 करोड़ के अटका हुआ भुगतान और नये टेंडर में देरी होना

मध्यप्रदेश पहला राज्य चालू करने में और पहला ही बनेगा बंद होने में

संचालित करने वाली कंपनी ने दिया अल्टीमेटम

अमित दुबे / खबर नेशन/ Khabar Nation

 

वर्दी ही नहीं हमदर्दी भी और डायल 100 लगाओ पुलिस बुलाओ जैसे स्लोगन के साथ फ्लैगशिप योजना के तौर पर संचालित मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100 अब बंद हो सकती है। सूत्रों के अनुसार इस योजना को संचालित करने वाली कंपनी ने मध्यप्रदेश पुलिस को इस बाबद अल्टीमेटम भी दे दिया है।  

सूत्रों से पता चला है कि मध्यप्रदेश मे पुलिस की डायल 100 योजना 1 जनवरी 2023 से बंद हो सकती है । डायल 100 मध्यप्रदेश में नवंबर 2015 से शुरू हुई थी । जो कंपनी डायल 100 को संचालित कर रही थी उसका 47 करोड़ रुपए बकाया है।कंपनी का पिछले 6 माह से कोई पेमेंट नहीं हुआ है। कंपनी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कह दिया है कि 1 जनवरी से डायल 100 योजना में चलने वाली गाड़ियां नहीं चलेंगी।

वर्ष 2015 में शुरू हुई डायल 100 योजना मध्यप्रदेश की सबसे सफल योजना साबित हुई है। बताया जा रहा है कि जिस कंपनी को काम दिया गया है उस कंपनी का निर्धारित समय छह माह पहले समाप्त हो चुका था। नयी टेंडर प्रक्रिया को लेकर कोई फैसला ना हो पाने के कारण इस कंपनी को छह माह का समय एक्सटेंशन पर दे दिया था। जिसकी समय सीमा पूर्ण हो चुकी है। एक्सटेंशन दिए जाने और भुगतान की अनुमति संबंधित फाइल शासन स्तर पर लंबित है। जिसके चलते कंपनी का 47 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं हुआ है। 

मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां डायल 100 सबसे पहले शुरू हुई थी। उड़ीसा , उत्तर प्रदेश और हरियाणा यहां पर माडल का अध्ययन करने आए थे। जिसके बाद यह योजना उन राज्यों में भी शुरु हुई।

क्या कहना है अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन माहेश्वरी का

जब इस संबंध में इस परियोजना के इंचार्ज पुलिस दूरसंचार शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन माहेश्वरी जो एडीजी एस टी एफ भी हैं चर्चा की तो उन्होंने बताया कि नयी टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो जाएगी। जब उनसे कंपनी द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बारे में पूछा तो वे प्रतिप्रश्न कर बैठे कि यह आपसे किसने कहा है। कंपनी इस मामले में तो प्रचार नहीं करेगी। कंपनी के जो इश्यू हैं वो जल्दी ही शार्ट आऊट कर लिए जाएंगे और वो कंटीन्यू करेंगे।

 

 

 

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment