कांग्रेस हमेशा जनता का शोषण करती है और भाजपा आमजन के हितों की रक्षा : कुलस्ते
केन्द्रीय मंत्री ने सिवनी के केवलारी में हितग्राही सम्मेलन को किया संबोधित
खबर नेशन / Khabar Nation
सिवनी। कांग्रेस ने हमेशा जनता का शोषण किया है और झूठ बोलकर भ्रमित करने का काम करती है। हमें कांग्रेस से सावधान रहने की आवश्यकता है। आम जनता के हितों और देश और प्रदेश के चहुँमुखी विकास को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने साकार रूप दिया है। प्रदेश में भाजपा सरकार ने मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की है, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनायेगी। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने केवलारी में आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुये कही।
केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जनता से आव्हान करते हुए कहा कि हमें कांग्रेस की बातों में नहीं आना है। प्रदेश में 18 माह कांग्रेस की सरकार रही। उस समय कांग्रेस ने जो वादे किये थे, उसे पूरा नहीं किया। सत्ता हासिल होते ही कांग्रेस ने प्रदेश में भ्रष्टाचार शुरू कर दिया था। भाजपा सरकार ने आम जनता के कल्याण के लिये अनेकों योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या विवाह, संबल योजना, तीर्थ दर्शन शुरू की थी परंतु सत्ता हासिल करते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी बंद कर दी। कांग्रेस ने किसानों से कर्ज माफी के नाम पर वोट लिए और उन्हें लाल पीले कागज में उलझा दिया। कर्ज माफ तो किया नहीं बल्कि किसानों को डिफाल्टर बना दिया। श्री कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता मिलते ही भ्रष्टाचार शुरू कर देती है। परंतु भाजपा सत्ता में आते ही आमजन के हितों एवं विकास के कार्य शुरू करती है। श्री कुलस्ते ने कहा कि अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति को लाभ हमारी केन्द्र और राज्य की सरकारें पहुँचा रही है। प्रदेश में प्रत्येक परिवार में योजना का लाभ मिल रहा है। श्री कुलस्ते ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाये गये है, उतने कांग्रेस के 70 साल के शासन में नहीं बने। क्षेत्र में चमचमाती सड़कें, घर पेयजल, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाओं का ऐतिहासिक विकास भाजपा सरकार की देन है। इस अवसर पर केवलारी विधायक श्री राकेश पाल सिंह सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999