हनुमान जी की प्रतिमा पर कमलनाथ, ने हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

एक जगह Apr 06, 2023

सच्चे हनुमान भक्त हैं, कमलनाथ .....
हनुमान जयंती पर छिंदवाड़ा के जामसामली और सिमरिया में
नकुलनाथ-प्रिया नाथ ने मंदिरों में की पूजा-अर्चना,
प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

नेताद्वय गदा यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों में हुये शामिल

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुआ संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन

खबर नेशन / Khabar Nation 
छिदवाड़ा/  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ संकट मोचन वीर बजरंग बली भगवान हनुमान के सच्चे भक्त हैं। श्री कमलनाथ ने आज छिंदवाड़ा में हनुमान जयंती पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों मंे हिस्सा लिया। छिंदवाड़ा के जामसामली मंे स्थापित मप्र की सबसे बड़ी हनुमान जी की प्रतिमा पर कमलनाथ जी, सांसद नकुलनाथ और उनके पत्नी श्रीमती प्रियानाथ ने हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की, वहीं सिमरिया मंे हनुमान जी प्रतिमा पर भी हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की, संदुर कांड पाठ किया गया। साथ ही दोंनो स्थानों पर उन्होंने पूजन-अर्चन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
श्री कमलनाथ-नकुलनाथ ने भगवान श्रीराम जी, गदा पूजन और श्री नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर का पूजन किया, तत्पश्चात श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया द्वारा दशहरा मैदान से सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तक आयोजित गदा यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर सांसद श्री नकुलनाथ की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियानाथ भी साथ थीं।
वहीं हनुमान जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जय मां सिंहवाहिनी जागरण गु्रप द्वारा संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्षगण राजीव सिंह, चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, जे.पी. धनोपिया, पूर्व मंत्री एवं विधायक पी.सी. शर्मा, मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा, उपाध्यक्ष, मंगू भाई, वीरेन्द्र खोंगल, सुश्री संगीता शर्मा, जितेन्द्र मिश्रा, अभिनव बरोलिया, श्रीमती दीप्ति सिंह, मिथुन सिंह अहिरवार, रवि सक्सेना, आनंद तारण, विक्की खोंगल, कुंदन पंजाबी, आनंद जाट, संतोष सिंह परिहार, रवि वर्मा, सिद्धार्त राजावत, राजकुमार सिंह, विक्रम चौहान, प्रशांत गुरूदेव, राहुल राठौर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने संुदर कांड का पाठ किया।

 


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment