चिढ़ार समाज में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

एक जगह Sep 06, 2020


खबर नेशन/ Khabar Nation
विदिशा। रविवार को अहमदपुर रोड स्थित एक गार्डन में चिढ़ार समाज का प्रतिभा समारोह सम्मान आयोजित किया गया। जिसमें समाज के दो दर्जन से ज्यादा मेधावी विद्यार्थियों को नगद, प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 
जानकारी के अनुसार विदिशा जिले और भोपाल जिले में चिढ़ार समाज में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में 75 फीसदी से लेकर 95 फीसदी अंक पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अहमदपुर रोड स्थित एक गार्डन में जिलेभर के ऐसे 2 दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों और उनके पालकों को बुलाया गया। समाज के पदाधिकारी एलएन चिढ़ार ने बताया कि प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को 501 का नगद पुरस्कार, शील्ड और प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान कराए गए हैं। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए निवर्तमान नपाध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा कि सामान्यता चिढ़ार समाज को पिछड़ा माना जाता है, लेकिन इन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से लोगों की सोच बदलने का काम किया है।   कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, समाज के पदाधिकारी और समाजजन मौजूद थे। 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment