एस.ओ.एस. के स्पेशल स्कूल के बच्चों के प्रति एमटेग संस्था का डोनेशन अभियान

खबर नेशन / Khabar Nation  

भोपाल: एमटेग संस्था, भोपाल ने स्पेशल बच्चों के लिए कुछ आवश्यकताओं को दान करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है, जिनके परिवार अपनी आजीविका का खर्च नहीं उठा सकते हैं और उन्हें बीच में ही छोड़ दिया है | एमटेग संस्था ने बुधवार को भोपाल के खजूरी कलां स्थित एसओएस ग्राम के विशेष बच्चों को खेल का सामान, वॉशिंग मशीन और मिक्सर ग्राइंडर दान किया | एसओएस बच्चों और वयस्कों के लिए एक विशेष स्कूल है, जिसमें व्यवहार संबंधी समस्याएं और ऑटिज्म, स्लो लर्नर्स, एस्पर्जर्स, एडीएचडी, मानसिक मंदता, डाउन सिंड्रोम, श्रवण, भाषण और दृश्य हानि आदि जैसी कई अक्षमताएं हैं | इस अवसर पर एसओएस ग्राम के निदेशक धीरज कुमार, एमटेग संस्था के अध्यक्ष अक्षय वाजपेयी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद तारिक खान और बच्चों के साथ एसओएस के अन्य कर्मचारी इस दान अभियान के दौरान उपस्थित थे |


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment