सर्व स्वर्णकार महासंगठन ने करेली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिया ज्ञापन

खबर नेशन / Khabar Nation

सर्व स्वर्णकार महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ सोनी एवं राष्ट्रीय महामंत्री तेजराम सोनी ने अपनी संयुक्त विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि

करेली/नरसिहपुर: जबलपुर प्रवास पर रमेश चंद्र रत्न चेयरमैन पैसेंजर सर्विस कमेटी मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे, रेलवे बोर्ड गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से सौजन्य भेंट कर करेली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के संबंध में निवेदन प्रस्तुत किया निवेदन के दौरान दीपक गुप्ता एडीआरएम रेलवे जबलपुर विश्वरंजन जी वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर तथा कुमारी आरती यादव स्टेशन मैनेजर मदन महल एवं अन्य अधिकारी दक्षिण मध्य रेल मौजूद थे पीएससी के सदस्य यतींद्र सिंह एवं दो अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति थी। सर्व स्वर्णकार महा संगठन की महिला प्रदेश वाले इंदु सोनी एवं इंजीनियर प्रकाश सोनी भी प्रतिनिधि मंडल में मौजूद थे सर्व स्वर्णकार महा संगठन की विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि जिन मांगों को चेयरमैन एवं अधिकारियों के समक्ष उठाया गया उनमें

(1)जबलपुर इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 22 191 एवं 22 192 का करेली में स्टॉपेज

(2) करेली रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस एवं ट्रेन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले जोकि 2021-22 में रेल विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है तथा फरवरी-मार्च 2022 में लग जाने की सूचना लिखित में दी गई थी उसे शीघ्र अति शीघ्र लगवाने की कृपा की जाए

(3) सागर-करेली-छिंदवाड़ा रेल लाइन का कार्य शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ किया जावे । उक्त रेल लाइन पिंक बुक में दर्ज है । आगामी 20 23 -24 के बजट में शामिल करवाने की कृपा करें।

(4) करेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 के शेड का विस्तार एवं प्लेटफार्म निर्माण कार्य अति आवश्यक है। इसे भी शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। शैड का स्ट्रक्चर तीन चार महीने पहले लगाया गया था ,किंतु उसमें छाया की व्यवस्था नहीं होने से गर्मी, बरसात में यात्रियों को असुविधा हो रही है। कृपया छाया हेतु चादर आदि का कार्य शीघ्र करने के आदेश प्रसारित करने की कृपा करें ।विज्ञप्ति में यह भी जानकारी दी गई कि यात्री सेवा समिति के चेयरमैन एवं तीन सदस्यों के साथ अधिकारियों ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर मांगों को अमलीजामा पहनाने की बात कही। चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न का मदन महल स्टेशन पर पुष्प हारो से सम्मान किया गया तथा नीलामबरी रेस्ट हाउस में पुनः समस्त पदाधिकारियों ने बुके देकर सम्मान करते हुए स्वर्णकार समाज की गतिविधियों की जानकारी भी दी।। कार्यक्रम का सह भोज से समापन हुआ।।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment