दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला कार्यक्रम है मन की बातः डॉ. राघवेंद्र शर्मा

स्वामी विवेकानंद और सुभाषचन्द्र बोस के बाद नरेंद्र मोदी ही एक मात्र नेता हैं जिन्होंने विश्व को नेतृत्व दिया है : विष्णुदत्त शर्मा

रविंद्र भवन में मन की बात नॉट ऑउट 100 घन्टे, 100 वक्ता, 100 श्रोता, 100 संकल्प मैराथन सेमिनार का शुभारंभ, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। स्वामी विवेकानंद और आजाद हिंद फौज के सेनानी सुभाषचंद्र बोस के बाद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ही एक मात्र ऐसे नेता है जिनके नेतृत्व को दुनिया ने स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी दुनिया के एक मात्र ऐसे विरले नेतृत्व है, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एक घन्टे की भी छुट्टी नही ली। उनका व्यक्तित्व और कार्यशैली हम सभी के लिए अनुकरणीय है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सासंद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को रविंद्र भवन में आयोजित “मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार“ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही।
श्री शर्मा ने कहा कि मोदी जी “मन की बात का कार्यक्रम“ उनके मन की बात नही है, ये देश के 140 करोड़ लोगों की मन की बात है जो कि मोदी जी सबसे बात करके उनके बीच विषय रखते हैं। उन्होंने श्रोताओं से कहा कि इस सेमीनार में जो 100 संकल्प तय किए गए हैं उनको यदि हमने मन में उतार लिए तो यह सफल होगा क्योंकि जब हम अपने लक्ष्य को लेकर सपने देखेंगे और उन पर कार्य करेंगे तभी तो हमारे सपने पूरे होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि बुधवार 23 अगस्त से आरंभ हुआ मन की बात नॉटआउट 100 सेमिनार लगातार 100 घन्टे चलने के बाद 27 अगस्त रविवार को समाप्त होगा जिसमें देश और विदेश के विभिन्न वक्ता जुड़ेंगे।
मन की बात मैराथन सेमिनार के संयोजक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 3 अक्टूबर 2014 विजयादशमी पर मन की बात कार्यक्रम शुरुआत हुई थी, मन की बात को एक बार मे 23 करोड़ लोग सुनते हैं और अभी तक 108 करोड़ लोग मन की बात को सुन चुके हैं। दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला कार्यक्रम हैं मन की बात। डॉ राघवेंद्र ने कहा कि मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर लगातार 100 घन्टे तक इस पर सेमिनार करने का आइडिया जब मन मे आया तो अपने वरिष्ठों और टीम से चर्चा की तब सबने आइडिया तो अच्छा बताया लेकिन संभव कैसे होगा इस पर प्रश्न खड़ा हुआ? श्री शर्मा ने कहा कि इस सेमिनार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए उनकी टीम से संम्पर्क किया तो उन्होंने इस आइडिया को बेहतरीन आइडिया बताया तब जाकर हमने भी इस मैराथन सेमिनार को करने का निर्णय लिया और अपनी टीम के साथ तैयारी कर इस सेमिनार को करके असंभव को संभव बनाने की शुरूआत की हैं।
सेमिनार में सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव ने पर्यावरण सुरक्षा पर संकल्प दिलाया, उद्घाटन सत्र में मंच पर भोपाल बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जाग्रति सिंह उपस्थित रही। मंच का संचालन वरिष्ठ अभिभाषक श्री रूप सिंह ने किया।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment