कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में जो दशकों तक नहीं किया, भाजपा ने सालों में  विकासः शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-छिंदवाड़ा के लिए आज ऐतिहासिक दिन, मुख्यमंत्री ने दी विकास की सौगात

कांग्रेस राम को काल्पनिक बताती रही, भाजपा सरकार बनाएगी जाम सांवली में भव्य हनुमान लोक

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। आज छिंदवाड़ा के लिए ऐतिहासिक दिन है, विकास की सौगातों से भरा दिन है। कांग्रेस की सरकारों ने दशकों लंबे अपने शासन में छिंदवाड़ा के लिए जो नहीं किया, वो भाजपा की सरकार ने कुछ सालों में कर दिया। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सैकड़ों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट छिंदवाड़ा जिले को दिए हैं। इनमें से माचागोरा जलाशय जहां जिले के 711 गांवों को हराभरा बनाएगा, वहीं, जाम सांवली में 314 करोड की लागत से बनने वाला भव्य हनुमान लोक लाखों हनुमान भक्तों की आस्था को प्रबल बनाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा जिले को दी गई विकास कार्यों की सौगातों पर उनका आभार जताते हुए कही।

कमलनाथ ने किए झूठे वादे, विकास कर रही भाजपा सरकार

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जनता को यह जवाब देना चाहिए कि उन्होंने मध्यप्रदेश और छिंदवाड़ा को छल और धोखे के अलावा क्या दिया? कमलनाथ वर्षों तक केंद्रीय मंत्री रहे, कई दशकों तक केंद्र और राज्य में उनकी सरकारें रहीं, लेकिन उन्होंने हमेशा छिंदवाड़ा की जनता से झूठे वादे किए। छिंदवाड़ा में विकास का काम भाजपा ने ही किया है। श्री शर्मा ने कहा कि विकास के जिस छिंदवाड़ा मॉडल की कमलनाथ बात करते हैं, वो 20 सालों में भाजपा की सरकारों द्वारा यहां किए गए परिश्रम का प्रतिफल है। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज 848 करोड़ की जिस माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना का शुभारंभ किया है, उससे जिले के 7 विकासखंडों के 711 गांवों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री जी ने आज 69.21 करोड़ लागत वाले नगर निगम के विकास कार्य, 45.18 करोड़ लागत वाली दो सड़कों के निर्माण कार्य, 258.75 करोड़ की लागत वाले तीस विकास कार्य, 146.86 करोड़ की लागत वाले मोहगांव एवं डोला नाला जलाशय संबंधित कार्य तथा 51.88 लाख रुपये लागत वाली 10 सड़कों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया है।

देश-प्रदेश के सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाएगा भव्य हनुमान लोक

श्री शर्मा ने कहा कि कमलनाथ की पार्टी प्रभु राम को काल्पनिक बताते हुए रामसेतु तोड़ने की बात करती रही। स्वयं कमलनाथ हिंदुत्व के ढोंगी चेहरे को ही दिखाते रहे। ये चुनावी हिंदू हैं, जिन्हें चुनाव के समय ही मंदिर जाने की याद आती है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अजीज कुरैशी ने अपनी पार्टी के इस ढोंग की कलई खोल दी है। उन्होंने सनातन हिंदू की आस्था पर सवाल उठाया है, मां नर्मदा के प्रति आस्था पर सवाल उठाया है। श्री शर्मा ने कहा कि हिंदुओं की भावना को तार-तार करना ही कांग्रेस का असली चरित्र है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार देश के सांस्कृतिक गौरव को बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में काशी सज गई है, उज्जैन में भव्य महाकाल लोक का निर्माण हुआ है और अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर पूर्णता की ओर है। इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले के जाम सांवली में आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने हनुमान महालोक के निर्माण का शुभारंभ किया है। श्री शर्मा ने कहा कि 314 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भव्य महालोक में 26 एकड़ से अधिक भूमि पर प्रभु का भव्य दरबार बनेगा, जो मराठवाड़ा शैली से निर्मित होगा। चिरंजीवी पथ में 90 हजार वर्गफुट में कलाकृतियों के माध्यम से हनुमान जी के बाल स्वरूप का मनोहारी चित्रण होगा। द्वितीय प्रांगण में करीब 62 हजार वर्गफुट में मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से हनुमान जी के भक्ति स्वरूप के दर्शन होंगे।

झूठ और भ्रष्टाचार कांग्रेस का स्वभाव, भाजपा विकास की पर्याय

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का मतलब झूठी पार्टी है। कांग्रेस का हाथ हमेशा झूठ के साथ ही होता है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। मध्यप्रदेश में मि. बंटाढार और करप्शननाथ की जोड़ी महाभ्रष्ट जोड़ी रही है। बटाढार के दस साल और करप्शन नाथ के 15 महीनों में प्रदेश की जनता जो दुर्दिन देखे थे, वो आज भी याद हैं। कमलनाथ 4 दशकों तक सांसद रहे, लेकिन छिंदवाड़ा फिर भी विकास से वंचित रहा। उनके द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना में गोद लिया गया गांव आज भी पिछड़ा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक बीमारू राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया। भाजपा को विरासत में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित प्रदेश मिला था, जिसमें आज शहर-शहर फ्लाईओवर और डगर-डगर पर विकास दिखाई दे रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के विकास का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। विकास पुरुष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद प्रदेश की विकास यात्रा में तेजी आई है, जिसका प्रमाण है कि प्रदेश के 1.36 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment