दीप विश्वास और एकता, विजय एवं सकारात्मकता का प्रतीक है 5 अप्रैल को पूरा देश जलाएगा : सुमित ओरछा

जो स्वयं दीप सा जल रहे हैं उनको सहयोग का विश्वास दिलाने दीप जलाएं : सुमित ओरछा

कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई संपूर्ण दुनिया के लिए पथ प्रदर्शक बन रही है पूरी दुनिया भारत का अनुकरण भी कर रहा है और प्रशंसा भी ! माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकता के साथ लड़ी जा रही लड़ाई में भारत अपने अदम्य साहस ,हौसला और एकता व अनुशासन के बदौलत विजय के लगभग करीब पहुंच चुका है । तब्लीगी जमात की जाहिलाना हरकत्वके बाबजूद भी स्तिथि अभी पूर्ण नियंत्रण में एवं भयावहता से दूर है क्योंकि भारत लॉक डाउन के दौरान अपने घर मे है और सरकार सतर्कता के साथ सड़क पर है ! 

ऐसे हालात में माननीय प्रधानमंत्री जी की अपील उस एकरूपता का प्रगटीकरण करने का प्रयास है जिसे पूरा भारत अपने घर मे रहकर लड़ रहा है बच्चे भी समझ चुके हैं कि घर से बाहर क्यों नहीं जाना है?? बार- बार हाँथ क्यों धुलना है ? ऐसे में उन लोगों को भी विश्वास और हौसला बढ़ाने का वक़्त है जो निरंतर इस लड़ाई में अपनी जान पर खेलकर पीड़ित मानवता की सेवार्थ खड़े हैं इसलिए 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे  दिए जलाकर हम एक दूसरे को यह विश्वास दिलाएंगे की हम सब अलग- अलग होकर भी एक साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं इस प्रयोग के वास्तु और ज्योतिषीय प्रभाव भी होते हैं यह भी एक सुखद पक्ष है ।

अतः आप सभी से अनुरोध है कि 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनिट के लिए अपने घर की छत एवं बालकनी पर आकर इस माननीय मोदी जी की इस अपील और अभियान का हिस्सा बने ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment