रामजन्मभूमि पहुंचा घण्टा, बेतवा जल एवं चरणतीर्थ रज


अर्पित उपाध्याय खबर नेशन Khabar Nation
विदिशा। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर के लिए 613 किलो वजन का 4 फीट 8 इंच ऊंचा, 3.9 फीट चौड़ा, पांवच धातुओं से निर्मित घण्टा जिसे बजाने से ओम की ध्वनि निकलती है, जो लगभग 10 किलोमीटर तक सुनाई देती है, यह विशाल घण्टा 7 अक्टूबर बुधवार को राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय एवं सदस्य तथा अयोध्या राज परिवार के मुखिया विमलेन्द्र मोहन मिश्र, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्रदास, डॉ. अनिल मिश्र, विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह, पंकज, जिला अधिकारी अनुज कुमार झा को सौंपा गया। इस घण्टे के साथ विदिशा नगरी की पवित्र नदी बेतवा का जल और चरणतीर्थ रज भी भेंट की गयी। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर को रामेश्वरम से प्रारंभ हुई इस भव्य राम रथयात्रा में लीगल राइ्टस कौंसिल ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय सचिव राजलक्ष्मी मांडा, कौंसिल के अध्यक्ष टीव्ही मदन कुमार, प्रदेशाध्यक्ष देवना अरोरा एवं अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे। 30 सितंबर को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी विदिशा में प्रदेशाध्यक्ष देवना अरोरा के निवास पर प्रांतीय पुजारी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित संजय पुरोहित द्वारा अमृत की चौघडिय़ा में पूजन कर एवं शुभ मुहुर्त में बेतवा जल व चरणतीर्थ रज को कौंसिल के पदाधिकारीगणों को भेंट किया था। गौरतलब है कि लीगल राइ्टस कौंसिल की राष्ट्रीय सचिव राजलक्ष्मी मांडा गिनीज बुक रिकॉर्डधारी हैं। इन्होंने 4513 किलोमीटर नंगे पैर रहते हुए ट्रक चलाकर यह घण्टा अयोध्या पहुॅचाया और न्यास को समर्पित किया। इस अवसर पर राजलक्ष्मी ने अपनी संस्था की ओर से सभी उपस्थित न्यास के पदाधिकारियों को चादर पहनाकर सम्मानित भी किया।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment