रविदास जयंती महोत्सव में एकजुट होकर निकलेंगे चल समारोह

खबर नेशन / Khabar Nation

रविदास अनुयायियों की शानदार पहल

इंदौर: रविदास जयंती महोत्सव पर सभी अनुयायी एक साथ नजर आएंगे। समाज को एकता के सूत्र में बांधने के भाव से रविदास जयंती महोत्सव संयुक्त रूप से मनाने का समाजजनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।गुरू रविदास अनुयायी समिति द्वारकापुरी ने विशेष बैठक बुलाई। जिसमें इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग निकलने वाले चल समारोह को एक साथ निकालकर एक ही जगह पर समापन कर एकता के साथ गुरु रविदास जयंती महोत्सव मनाने पर सहर्ष सहमति बनी। बैठक में मार्गदर्शन समिति के संरक्षक संतोष खोबारे ने एकजुट होकर समाज को रहने पर ज़ोर दिया। मीटिंग की अध्यक्षता गुरु रविदास अनुयायी समिति के अध्यक्ष अम्बाराम चकोटिया ने की। इस मौके पर अलग अलग क्षेत्र से आये इन्दोर नगर व जिले के समस्त सामाजिक संगठन/क्षेत्रीय समितियों के अध्यक्ष व पधाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही रविदास  समाज के प्रबुद्धजनों, वरिष्ठजन, मातृशक्ति एव युवा सथियो ने भी सुझाव देते हुए एक साथ मिलकर महोत्सव को मनाने का समर्थन किया।

कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष गजेंद्र वर्मा ने किया। अभार उपाध्यक्ष खुमानसिंह अमोलिया ने माना। यह जानकारी गुरु रविदास अनुयायी समिति द्वारकापुरी के मीडिया प्रभारी अमन कपोनिया ने दी।


लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment