शिव भक्तों की राह आसान करने सज्जन वर्मा पहुंचे कुबेरेश्वर धाम

भोपाल,  जुलाई 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation 

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा भोपाल से देवास जाते समय अचानक सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम पहुंचे और कीचड़ तथा गड्ढों से पटे रास्ते का सुधार कार्य खुद के व्यय से कराना प्रारंभ किया। श्री वर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह ही इस संबंध में अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली कि सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में जहां पावन श्रावण मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से आते हैं वहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई, चारों और कीचड़ ही कीचड़ फैला है। ऐसे में मंदिर में दर्शन करने आने वाले लाखों शिवभक्त परेशान हो रहे हैं, इस संबंध में श्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सरकार को आगाह किया जिस पर कोई एक्शन नहीं लिए जाने पर तथा सीहोर से कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा फोन पर श्री वर्मा से पूरे मामले में मदद मांगी गई, जिस पर श्री वर्मा अचानक कुबेरेश्वर धाम पहुंचे, उन्होंने रास्ते से ही किसी ठेकेदार को फोन लगाकर डंपर तथा अन्य संसाधनों के साथ कुबेरेश्वर धाम पहुंचने को कहा तथा स्वयं भी वहां पहुंच कर सड़कों का सुधार कार्य प्रारंभ कराया।

गौरतलब है कि पहले भी कुबेरेश्वर धाम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान भी प्रदेश की सरकार सोती रही और लगातार यहां आने वाले श्रद्धालु अव्यवस्थाओं का शिकार होते रहे। आज श्री वर्मा ने अपने ट्वीट में इस पूरे मामले पर दुख प्रकट किया था, उन्होंने लिखा था कि इस तरह की चीजें देखकर मन बड़ा व्यथित होता है। सरकार के पास कौन से संसाधनों की कमी है? धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों ने धर्म को अपने स्वार्थ का साधन बना लिया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जनता के साथ है। शिव भक्तों के साथ है। श्री वर्मा ने बताया कि गुरूजी श्री प्रदीप मिश्रा जी अभी बाहर है उनके लोटने के पूर्व ही सड़क को दुरुस्त करने का काम ठेकेदार को पूरा करने को कहा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment