मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के सकारात्मक परिणाम, 4.22 लाख ने कराया पंजीयन

युवाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित है शिवराज सरकारः कविता पाटीदार
सरकार ने 78641 मेधावी विद्यार्थियों को लगभग 196 करोड़ की राशि लैपटॉप के लिए देकर
तकनीकी रूप से दक्ष बनाने का सुअवसर प्रदान किया

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री, सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और संपन्न बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री जी ने पिछले दिनों 55 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उनसे किया गया वादा निभाया है, वहीं आज मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 78641 मेधावी विद्यार्थियों को  लगभग 196 करोड़ की राशि लैपटॉप के लिए उनके खातों में भेजकर उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया है। यह वही युवा हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में कड़ी मेहनत करके अव्वल आए हैं और परिवार व प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश की शिवराज सरकार युवाओं से किए गए एक-एक वादे को निभाने के लिए कृतसंकल्पित है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अगले वर्ष से सीबीएससी के मेधावी छात्रों को भी लेपटॉप देने की घोषणा की है, जो कि स्वागत योग्य है।
प्रदेश महामंत्री सुश्री पाटीदार ने कहा कि मध्य प्रदेश पिछले डेढ़ दशक में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर बीमारू से विकसित राज्य की श्रेणी में आ गया है। इस महती उपलब्धि में प्रदेश में जन-भागीदारी से विकास के मॉडल ने अहम भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने मध्यप्रदेश को अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बना दिया है। प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, कृषि, पर्यटन, जल-संवर्धन, सिंचाई, निवेश, रोजगार, स्व-रोजगार और अधो-संरचना विकास के साथ उन सभी पहलुओं पर सुविचारित एवं सर्वांगीण विकास की नवीन गाथा लिखी गई, जो जन-कल्याण के साथ विकास के लिए जरूरी हैं। विशेषकर प्रदेश सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाओं का पिटारा खोल दिया है। सरकार ने युवा नीति लाकर युवाओं को उनका वाजिब हक दिलाने का काम किया है। 55 हजार युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। आने वाले 15 अगस्त से पहले 1 लाख युवाओं की विभिन्न विभागों में भर्तियां होंगी। यह भाजपा की सरकार है, जो कहती है वह करती भी है। कांग्रेस की तरह झूठे वायदे नहीं करती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने युवाओं के साथ सिर्फ छलावा किया है। उन्होंने युवाओं से वादा किया था कि उन्हें बेरोजगारी भत्ता देंगे, रोजगार से जोड़ेंगे लेकिन सवा साल में किसी तरह भर्तियां नहीं हुई। कमलनाथ ने युवाओं को बेरोजगारी की राह पर धकेलकर उनके साथ अन्याय किया।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के सकारात्मक परिणाम, 4.22 लाख ने कराया पंजीयन

भाजयुमो की प्रदेश प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने कहा था कि युवाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाएंगे, हर वादा सरकार पूरा कर रही है। प्रदेश में 4 जुलाई से मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना शुरू हो गई है। इस योजना के माध्यम से युवा जहां रोजगार व स्वरोजगार की बारीकियां सीख सकेंगे वहीं उन्हें सरकार की तरफ से हर माह 8 से 10 हजार रूपए भी दिए जाएंगे। जिससे वे प्रशिक्षण लेकर आगे रोजगार की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस योजना को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। यही वजह है कि आज तक 4 लाख 22 हजार अभ्यर्थी पंजीयन करा चुके हैं। 12,173 प्रतिष्ठानों व संस्थान आगे आकर रोजगार व प्रशिक्षण देने के लिए रूचि दिखाई है। योजना के सकारात्मक पहलुओं का ही परिणाम है कि पंजीयन शुरू होने के महज 15 दिन में ही 44,569 नौकरियां सृजित हो गई हैं। निश्चित रूप से यह योजना प्रदेश के युवाओं के लिए एक क्रांतिकारी योजना साबित होगी।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment