क्षेत्रीय और मातृभाषा में पढाई का विकल्प केन्द्र सरकार की अभिनव पहल

प्रदेश अध्यक्ष ने जताया प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का आभार

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कौशल आधारित नई शिक्षा नीति 2020 लागू कर भारत की शिक्षा व्यवस्था को विस्तार देने का कार्य किया है। श्री शर्मा ने सीबीएसई द्वारा प्री-प्राइमरी से कक्षा-12वीं तक के छात्रों को क्षेत्रीय और मातृभाषा में पढ़ाई करने का विकल्प उपलब्ध कराने के इस अभिनव कदम के लिए देश और प्रदेश के छात्रों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी का आभार व्यक्त किया है।
श्री शर्मा ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 22 भारतीय भाषाओं में एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस संबन्ध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने संबंधित स्कूलों को पत्र लिखकर सर्कुलर जारी किया है कि प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 वीं तक के छात्रों को क्षेत्रीय और मातृभाषा में पढ़ाई करने का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाए। श्री शर्मा ने कहा कि इस अभिनव कदम से विद्यार्थियों को न सिर्फ अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा बल्कि बहुभाषी शिक्षा की नींव भी और अधिक सुदृढ़ होगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के बीच भाषायी विविधता, सांस्कृतिक समझ और शैक्षणिक सफलता को बढावा देने की दिशा में बहुभाषी शिक्षा महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुच्छेद 4.12 में युवा विद्यार्थियों के लिए बहुभाषी शिक्षा पर बल दिया गया है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment