जशवंत मालवीय मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में प्रदेश सचिव मनोनीत

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल,  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया एवं मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार द्वारा बाड़ी जिला रायसेन के जशवंत मालवयी को मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त कर नियुक्ति पत्र जारी किया गया।
श्री मालवीय से अपेक्षा है कि वे अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्षद्वय श्रीमती सोनिया गांधी जी और श्री राहुल गांधी जी की भावनानुसार और कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति अनुसार संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। साथ ही कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के माध्यम से कांग्रेस संगठन की मजबूती और गतिविधियों का प्रचार-प्रसार कर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे तथा समय-समय पर कांग्रेस द्वारा आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन और आंदोलनों के माध्यम से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेंगे।  
श्री मालवीय को नियुक्ति पत्र सौंपते समय प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस पदाधिकारी जे.पी. धनोपिया, ताराचंद साहू, मनीष ठाकुर, शोएब खान, आकाश पचौरी, महेन्द्र ठाकुर और जावेद खान सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे, जिन्होंने श्री मालवीय को उनकी नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।  

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment