400 हजयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया वेक्सीनेशन 

हज की तैयारियों में जुटा प्रशासन, अधिकारियों ने किया दौरा

खबर नेशन / Khabar Nation  

इंदौर |  हज यात्रा को लेकर तैयारियां तेज़ हो गयी है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटा है। वहीं   हजयात्रियों को जरूरी टीके और ओरल पोलियो डोज व स्वास्थ्य परीक्षण चौथे दिन भी लाल अस्पताल, एमटीएच कम्पाउंड में जारी रहा। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया 400 हजयात्रियों का वेक्सीनेशन किया गया।उन्होंने बताया हज यात्रियों का टीकाकरण प्रतिदिन महारानी रोड़ स्थित गुजराती स्कूल के सामने हुकुमचंद पॉली क्लिनिक (लाल अस्पताल) पर दोपहर 2 से 4 बजे तक किया जा रहा है। हज यात्रा पर जाने वालों ने अगर इनफ्लुएंजा का टीका नहीं लगवाया है तो वह मुश्किल में आ सकते हैं। इसलिए हज यात्रा पर जाने से पहले सरकारी अस्पतालों में जाकर यह टीका लगवाएं. साथ ही अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाएं।

टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉक्टर ज़फ़र पठान ने बताया भारत सरकार के द्वारा सभी राज्यों को इसके लिए निर्देशित किया गया। इसमें 65 साल से अधिक उम्र वालों के लिए इनफ्लुएंजा (मस्तिष्क ज्वर) की डबल डोज़ की वैक्सीन लगाई जा रही है, तो 65 साल से कम उम्र वालों के लिए सिंगल डोज़ वेक्सीन लगाई जा रही है। सभी हज यात्रियों का चेकअप कर मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है।

 

पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए हज हाउस का किया मुआयना

 

हजयात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के आला अफसरों नेसदर बाजार स्थित अस्थायी हज हाउस और बाहरी क्षेत्र का मुआयना किया। हज कमेटी के जिला अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया   एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह चौहान, एसीपी सुनील श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हज हाउस का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिक्योरिटी इंचार्ज मिर्जा सलीम बेग भी मौजूद थे। हज हाउस  के परिसर में सीसीटीवी कैमरे से पैनी निगाह रखी जायेगी। हज हॉउस की बाउंड्रीवाल के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। यात्रा को भलीभांति नियंत्रित करना तथा हज हाउस व आसपास के क्षेत्र पर पार्किंग व्यवस्था कराई जाएगी। हज हाउस परिसर में केवल प्रवेश पत्र लगे वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। हज हाउस के गेट पर हज कमेटी के कर्मियों के सहयोग हेतु पुलिस निरीक्षक, उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पर्याप्त सुरक्षा बल रहेगा।

 


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment