लाईनकर्मियों को 65 लाख से अधिक लागत के फुल बॉडी सुरक्षा कवच वितरित

लाइनकर्मी सुरक्षा उपकरणों के साथ ही करें बिजली सुधार के कार्य : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

भोपाल : मंगलवार, जुलाई 11, 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी बिजली लाइनकर्मियों से अपील की है कि वे कंपनी द्वारा प्रदाय की गई टूलकिट एवं सुरक्षा कवच के साथ ही सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने सभी लाइनकर्मियों को 65 लाख से अधिक लागत के फुल बॉडी सुरक्षा कवच वितरित किये गये हैं। इनका उपयोग लाइनकर्मियों द्वारा बिजली सुधार के कार्य के दौरान किया जाना है।

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी लाईनकर्मियों को फुल बॉडी सेफ्टी के लिए सुरक्षा कवच एवं अत्याधुनिक टूल किट उपलब्ध कराई है। इस अत्याधुनिक टूलकिट में सेफ्टी बेग के साथ फुल बॉडी सेफ्टी बेल्ट, कटिंग प्लायर, स्क्रू ड्रायवर, नियोन टैस्टर, डिस्चार्ज रॉड, हेलमेट, इन्सुलेटेड रबर हैण्ड ग्लब्स, लैडर, लाइव करंट डिटेक्टर आदि सुरक्षा सामग्री को शामिल किया गया है ताकि लाईनकर्मियों की करंट एवं अन्य अघातक अथवा घातक विद्युत दुर्घटनाओं से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment