गांधी नगर पुलिस ने 55 लीटर अवैध शराब पकड़ी

खबरनेशन/khabarnation  

इंदौर। अवैध शराब बेचने वालों के ख़िलाफ़ गांधी नगर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। हालांकि शहर में नशीले पदार्थ और अवैध शराब को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुचिवर्धन ने सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसी का पालन करते हुए गांधी नगर टीआई नीता देअरवाल ने अवैध शराब बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाते हुए 55 लीटर अवैध शराब जब्त की है। गांधी नगर थाना की टीम द्वारा अवैध शराब को रोकने के लिए लगातार भ्रमण किया और लगातार चोकसी के दौरान बोहरा कॉलोनी शमशान के पास आरोपी करण पिता जीतू बंजारा निवासी 201 एफ बड़ा बांगडदा मल्टी गांधी नगर के कब्ज़े से दो प्लास्टिक की सफेद कैनो में तक़रीबन 55 लीटर बिना लायसेंसी देशी कच्ची शराब और 6 हज़ार रुपये ज़ब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना गांधी नगर जिला इंदौर पर आबकारी एक्ट 34/2 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।टीआई नीता देअरवाल के नेतृत्व में सउनि रगुवीर सिंह सिकरवार और आरक्षक राजेश व शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही।

गौरतलब रहे लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए अचार संहिता में गांधी नगर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीआई नीता देअरवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब, अवैध हथियार, मादक पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment