गांधी नगर क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई

रात को सतर्क रहें तो रुक सकती है चोरी

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर। रात के वक़्त ज़्यादातर चोरियां होती हैं,जिसे थोड़ी सतर्कता से ही रोका जा सकता है। चोरियां रोकने के लिए रात्रि गश्त बढाई जा रही है।ये विचार पुलिस-पब्लिक मीट में गांधी नगर टीआई नीता देअरवाल ने व्यक्त करते हुए चोरियां रोकने की टिप्स भी दी। टीआई नीता देअरवाल ने आउटर स्थित कॉलोनियों के रहवासियों से मुलाकात की और कॉलोनियों मे होने वाली चोरी की घटना से बचने के उपाय बताए और लापरवाही से बचने की ताकीद भी की।

गौरतलब रहे शहर के आला पुलिस अफसरों के निर्देश का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम  सूरज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-2 पश्चिम मनीष खत्री, नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर नितीश उपाध्याय के मार्गदर्शन में गाँधी नगर टीआई नीता देअरवाल द्वारा गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित आउटर कॉलोनी समर्थ पार्क, अरिहन्त नगर आदि कॉलोनियों के रहवासियों को एकत्रित कर जनसंवाद आयोजित किया गया। जिसमें अधिक संख्या में महिलाएं, सीनियर सिटीजन, युवक व बच्चे इकठ्ठा हुए, थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने कॉलोनी सुरक्षा समिती का गठन भी किया। 

इस अवसर पर सभी सदस्यों को व्हिसल ( सीटी ) प्रदान की गई। समिति के सदस्य बारी-बारी से कॉलोनी मे पुलिस के साथ मिलकर रात्री गश्त हेतु पाबन्द किया गया। सदस्यों को बताया कि  कॉलोनी मे आने वाले संदिग्ध लोगो की शीघ्र सूचना पुलिस को दें। थाना प्रभारी गाँधी नगर नीता देअरवाल द्वारा कॉलोनी व आसपास के मोहल्ले की महिलाओं व लड़कियो से मुलाकात भी की गई।टीआई मेडम ने पहले पृथक-पृथक सभी रहवासियों से समस्याएं सुनी। रहवासियों द्वारा बताई गई समस्याओ का निराकरण किया गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment